Noida News: किसान संदेश अभियान से रालोद ने दिखाया दम

किठौरl किसान संदेश अभियान के माध्यम से रालोद ने शनिवार को किठौर में जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य घोषित करने और आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाने की मांग की। इस दौरान करीब 450 किसानों ने सीएम को संबोधित मांगपत्र भेजे।सहारनपुर मंडलाध्यक्ष प्रभात तोमर और मेरठ जिलाध्यक्ष मतलूब अहमद गौड़ के नेतृत्व में किठौर कार्यालय से जुलूस निकाला गया। गढ़-मेरठ रोड, मवाना रोड होते हुए कस्बा स्थित डाकघर पर संपन्न हुआ। यहां किसानों ने सीएम को संबोधित मांग पत्र पोस्ट किए। इसमें लिखा कि बीते साल चुनाव के चलते गन्ना मूल्य सितंबर में घोषित कर दिया गया था। इस बार आधा सत्र बीतने के बावजूद नही किया गया है। किसान मूल्य जाने बिना गन्ने की फसल बेचने को मजबूर हैं। आवारा पशु किसान की तैयार फसल को चैपट कर रहे हैं। पशु हमलावर भी हो जाते हैं। कई किसानों की जान जा चुकी है। किसान की स्थिति बदतर हो चली है। आर्थिक तंगी से किसान परेशान हैं। इस दौरान अब्दुल वाहिद, अब्दुल कादिर, हसरत राफा, साईम रजा, महमूद, हसरत मुल्लाजी, आमिर, डा. फुरकान बहरोड़ा, मास्टर शहजाद आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: किसान संदेश अभियान से रालोद ने दिखाया दम #RLDShowedStrengthThroughKisanSandeshAbhiyan #SubahSamachar