Noida News: शास्त्रीनगर में पिता-पुत्र से लूट का प्रयास, दो आरोपी दबोचे

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित एक एटीएम में पैसे जमा करने गए पिता-पुत्र से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की। पिता-पुत्र ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। एटीएम के बाहर खड़ी महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मेडिकल थाना क्षेत्र के भोपाल विहार निवासी कमलेश गिरि पत्नी अमित गिरि ने बताया कि बृहस्पतिवार को पति और बेटे के साथ पीएनबी की शास्त्रीनगर शाखा के एटीएम में कैश जमा करने गए थे। उनके पति और बेटे अंदर गए और वह बाहर खड़ी हो गईं। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और एटीएम में घुस गए। आरोप है कि तीनों बदमाशों ने उनके पति से लूटने की कोशिश की। बेटे और पति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख उन्होंने शोर मचा दिया। बाद में जुटे लोगों ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों को नौचंदी पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र यादव का कहना है कि मामला पैसे के लेनदेन का है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।तमंचों के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार मेरठ। टीपीनगर पुलिस ने तमंचों के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने दोनों तमंचे अपने जीजा के बताए। पुलिस ने आरोपी के जीजा को पकड़ने की कोशिश की तो वह फरार हो गए।थाना प्रभारी संतशरण सिंह के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक दोनों हाथों में तमंचे लिए था। वीडियो की जांच की तो आरोपी की पहचान टिंकू निवासी शिवपुरम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचे बरामद कर लिए। उसने दोनों तमंचे जीजा राजसिंह निवासी गांव दबथुआ के बताए। पुलिस टीम ने राजसिंह की गिरफ्तारी को दबथुआ में दबिश दी तो वह फरार हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि टिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और उसके जीजा की तलाश में दबिश दी जा रही है। संवाद हत्या के खुलासे के लिए दो टीमें गठितमेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी एवं डीएम बागपत के प्रधान लिपिक श्रीनिवास की हत्या का खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस की दोनों टीमें साक्ष्य जुटाने के लिए शनिवार को बागपत और मथुरा जाएंगी। 19 जनवरी को उनका शव मथुरा स्थित एक रजबहे में मिला था। उनकी पत्नी रजनी ने अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने प्रधान लिपिक की हत्या का खुलासा करने के लिए साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए है। दावा है कि जल्द ही प्रधान लिपिक की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शास्त्रीनगर में पिता-पुत्र से लूट का प्रयास, दो आरोपी दबोचे #AttemptedRobberyFromFatherAndSonInShastriNagar #TwoAccusedArrested #SubahSamachar