Noida News: कैंटर की टक्कर से वृद्धा की मौत, एनआरआई घायल

दौराला (मेरठ)। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नगली कट के सामने मेरठ की ओर से जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके हाईवे की दूसरी साइड पहुंच गया। कैंटर ने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में चालक व दो वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्धा पुष्पा पांडे ने दम तोड़ दिया। उनकी एनआरआई बहन का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा के राजहंस रेजीडेंसी निवासी पुष्पा पांडे (70) पत्नी नरेंद्र अपनी कनाडा निवासी एनआरआई बहन कल्पना जोशी पत्नी राजीव के साथ देहरादून घूमने गई थीं। शनिवार को दोनों कार से ग्रेटर नोएडा लौट रही थीं। कार को चालक सचिन चला रहा था। जैसे, ही कार नगली गेट के सामने पहुंची, एक कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल, कैंटर चालक अपना संतुलन खो बैठा। इस कारण कैंटर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और हाईवे की दूसरी साइड पहुंच गया। कैंटर की टक्कर से चालक व दोनों वृद्धा गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गईं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान पुष्पा पांडे की मौत हो गई। जबकि, कल्पना की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फोन पर बेटे को सूचित किया। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। दौराला-हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कैंटर की टक्कर से वृद्धा की मौत, एनआरआई घायल #OldWomanDiesDueToCollisionWithCanter #NRIInjured #SubahSamachar