Noida News: जांच में मिली घटिया निर्माण सामग्री, निरस्त होगा टेंडर

सरूरपुर। गांव पांचली बुजुर्ग में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हो रहे नाले के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की पोल खुल गई। शिकायत के बाद शुक्रवार को पंचायत राज विभाग के जिला समन्वयक निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य को बंद कराकर दिया। इन दौरान ठेकेदार को चेतावनी दी और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के आदेश दिए। पांचली बुजुर्ग के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम से शिकायत की थी। बताया कि गांव में नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत के बाद एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के आदेश पर बीडीओ सरूरपुर राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्य को बंद करा दिया था। लेकिन शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के कोर्डिनेटर व पंचायत राज विभाग के जिला समन्वयक रमन राणा भी मौके पर पहुंचे और निर्माण सामग्री की जांच की। जांच में निर्माण में निम्न स्तर की ईंट मिली। जिला समन्वयक रमन सिंह का कहना है कि जांच में घटिया सामग्री मिली है। मौके से घटिया सामग्री को हटवा दिया है। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर धरोहर राशि जब्त की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जांच में मिली घटिया निर्माण सामग्री, निरस्त होगा टेंडर #SubstandardConstructionMaterialFoundInInvestigation #TenderWillBeCanceled #SubahSamachar