Lucknow News: सीएमओ समेत 16 अफसरों का रोका वेतन, जवाब-तलब

बलरामपुर। जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के मामले में सीएमओ समेत 16 अफसरों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई तो गई है, लेकिन अफसर निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है। डीएम डॉ. महेंद्र कुुमार ने इसकी समीक्षा की तो हकीकत सामने आ गई। आईजीआरएस पोर्टल पर आईं शिकायतों में से पांच मामलों का निस्तारण नहीं किया गया। ऐसे में वे डिफाॅल्टर की श्रेणी में आ गईं। ऑनलाइन माध्यम से आईं छह अन्य शिकायतें भी डिफाॅल्टर हो गईं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से आईं 10 शिकायतों का भी निस्तारण नहीं किया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कार्रवाई की है।इन अफसरों का रुका वेतनसीएमओ, डीटीओ, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, एलडीएम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वाणिज्य कर उपायुक्त, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खनन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर, बीडीओ बलरामपुर, सहायक विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, पचपेड़वा व गैंसड़ी, मंडी समिति सचिव व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज का 13 जनवरी का वेतन रोक दिया गया है। ई डिस्ट्रक्टि मैनेजर प्रतीक नरेश ने बताया कि इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: सीएमओ समेत 16 अफसरों का रोका वेतन, जवाब-तलब #BalrampurSalaryAction #SubahSamachar