Noida News: जज साहब के नाम से दूधिये के भाई से 34 हजार की ठगी

फर्रुखाबाद। जज साहब के नाम से दूधिये के भाई से 34 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कर लिया।फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी साहिल यादव ने अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि भाई शेखर यादव ऑफीसर्स कालोनी निवासी न्यायिक अधिकारी रजत प्रकाश सोन के घर पर दूध देने जाता है। सोमवार को अज्ञात ने शेखर के मोबाइल नंबर पर फोन करके साहिल का नंबर ले लिया। इसके बाद साहिल के नंबर पर फोन किया। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने साहिल से कहा कि वह जज साहब बोल रहे हैं। अपने परिचित युवक से तुम्हारे मोबाइल नंबर पर पचास हजार रुपये डलवा रहे है। तुम्हारे पास रुपये आने पर मेरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर देना। साहिल के मोबाइल पर पेटीएम एप के माध्यम से 25-25 हजार रुपये के दो मैसेज आए। साहिल ने समझा कि उसके एकाउंट में पचास हजार रुपये आ गए हैं, लेकिन उसके मोबाइल पर मैसेज ही आए थे। उस व्यक्ति की बात का विश्वास कर साहिल ने दो बार में 34,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अचानक साहिल को ठगी का एहसास हुआ तो उसने भाई शेखर के माध्यम से न्यायिक अधिकारी रजत प्रकाश से बात की। न्यायिक अधिकारी ने ऐसा कोई फोन करने से इन्कार कर दिया। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Noida News: जज साहब के नाम से दूधिये के भाई से 34 हजार की ठगी #NA #SubahSamachar