Noida News: एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे बदमाशों को दबोचा

भरथना। ब्रह्मनगर में लमी एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा कारतूस और गांव निनावा में हुई चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस बदमाशों को जेल भेज दिया है। ब्रह्मनगर मोड़ के पास एटीएम लगा है। शनिवार सुबह करीब चार बजे बाइक सवार तीन बदमाश उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय गश्त कर रहे थाना प्रभारी विद्यासागर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा कारतूस, हथौड़ा, पेचकश, छेनी, बेलचा व अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम रामवीर, शशिकांत शर्मा व आशीष निवासीगण ग्राम समसपुरा थाना भरथना बताए हैं। बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 15 की रात को क्षेत्र के गांव निनावा में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, एक अंगूठी, दो चेन व 5,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। एसपी ग्रामीण सत्यपालसिंह, फोरेंसिक टीम प्रभारी गीतम सिंह, अनुरुद्ध कुमार ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ विवेक जावला ने बताया कि एटीएम लुटेरे पहले भी दो बार इसी एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं। बीती रात पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा।आटो चालक ने सवारी का मोबाइल छीनाभरथना। आटो चालक ने चार साथियों के साथ सवारी का मोबाइल छीन लिया। उसे धकेलकर भाग निकले। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला महावीर नगर निवासी अवधेश कुमार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे भरथना से आटो में बैठकर इटावा जा रहे थे। जैसे ही आटो सेंगर नदी के समीप पहुंचा तभी आटो चालक ने साथियों के साथ मिलकर उसकी जेब में रखे मोबाइल को छीन लिया। उन्हें चोटें आईं हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।हादसे में बाइक सवार घायलभरथना। गांव चितभवन निवासी गिरजेशदुबे, इटावा निवासी अमित अग्निहोत्री के साथ बाइक से भरथना आ रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे भरथना देहात मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Noida News: एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे बदमाशों को दबोचा #NA #SubahSamachar