Muzaffarnagar News: मोरना-मीरापुर मार्ग पर निजी बसों की बढ़ाई संख्या और फेरे

संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से वाया मोरना से मीरापुर के लिए शुरू की प्राइवेट बसों के फेरे और संख्या बढ़ाई गई हैं। बस यूनियन ने छात्रों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया हैं।मुजफ्फरनगर से भोपा-मोरना होकर मीरापुर जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन कम चल रहा था इससे कई गांवों के छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी। यह समस्या देखते हुए यूनियन ने बसों की संख्या बढ़ाकर संचालन शुरू कराया हैं। पिछले कुछ दिनों से यह सेवा शुरू की गई हैं। गांव कासमपुर खोला, निजामपुर, बेहडा, ककरौली, चौरावाला,टंढेडा, जटवड कटिया, सिकंदरपुर, मोरना आदि गांवों के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए मुजफ्फरनगर आते हैं। इनकी परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पहले तीन बसें इस मार्ग पर चलती थी। अब दो बसें बढ़ाई है और इन बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए है। सुबह के समय तो विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा हैं। बसों के फेरे बढ़ाने से ग्रामीणों व विशेष तौर पर छात्रों को इसका फायदा हुआ है। बस मालिक अंजुम अब्बास ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूनियन कदम उठाती रहती है। यात्रियों की समस्याओं के बारे में जानकारी करने के लिए उनकी यूनियन के पदाधिकारी एक पंद्रह दिन बाद क्षेत्र का दौरा भी करते है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: मोरना-मीरापुर मार्ग पर निजी बसों की बढ़ाई संख्या और फेरे #NumberAndFrequencyOfPrivateBusesIncreasedOnMorna-MirapurRoute #SubahSamachar