Mohali News: फुटपाथ पर ठेकेदार ने लगाया तार, लोग सड़क पर चलने के लिए लाचार
मोहाली। फेज-6 स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान के अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर बनी नई पार्किंग के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। ऐसे में ठेकेदार की ओर से अस्पताल के बाहर लोगों के लिए बने फुटपाथ पर तार लगाया है। इस कारण लोग सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं। वहीं, मरीज को छोड़ने आ रही गाड़ी वालों के साथ ठेकेदार के कारिंदे बहसबाजी करते हैं। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में रोजाना हजार से अधिक ओपीडी रहती है। वहीं, इमरजेंसी में भी लगातार मरीज आते रहते हैं। ऐसे में गाड़ियों का भी आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अस्पताल के अंदर जाने वाले रास्ते पर भीड़ जमा रहती है। अगर कोई मरीज को छोड़ने के लिए गाड़ी से आता है और वह अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी करके इंतजार करता है तो ऐसे में उन्हें पार्किंग ठेकेदार की ओर से जबरदस्ती गाड़ी अंदर खड़ी करवाकर पर्ची कटवाने के लिए कहा जाता है। वहीं, अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क के किनारे फुटपाथ बनाया गया है। यहां पार्किंग ठेकेदार की ओर से तार लगा दी गई है। इस कारण आम लोग सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं। इस तार को मेडिकल काॅलेज के बाहर वाली पूरी दीवार के साथ लगाया गया है।भीड़ के चलते लगाया है तार जब पार्किंग ठेकेदार से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि बाहर लोग भीड़ लगाते हैं। इस कारण तार लगाई गई है। कोई भी सिर्फ पांच मिनट के लिए ही बाहर गाड़ी खड़ी कर सकता है। इससे ज्यादा समय के लिए उस पार्किंग में आकर ही गाड़ी खड़ी करनी होगी। भले ही हमें अस्पताल के अंदर ठेका मिला है लेकिन बाहर के लिए हमें डायरेक्टर ने छूट दी है। हम अपने हिसाब से पार्किंग को कंट्रोल कर सकते हैं।कोट्सपार्किंग का ठेका दिया हुआ है। मेडिकल काॅलेज के बाहर खड़ी होने वाली गाड़ियों के कारण रास्ता ब्लॉक हो जाता है। इस कारण हमने फुटपाथ तैयार करवाया है ताकि आम लोग आसानी से चल सकें लेकिन कुछ समय पहले वहां रेहड़ी-फडी वाले खड़े होने लगे थे। इससे डॉक्टरों की गाड़ियों को निकालने में परेशानी होती थी। इस कारण एंबुलेंस भी फंस जाती थी इसलिए ठेकेदार को यहां पर जाम को कंट्रोल करने के लिए कहा गया था। अगर पार्किंग ठेकेदार की ओर से लोगों के साथ सही से व्यवहार नहीं किया जा रहा है तो इस पर ध्यान दिया जाएगा। फुटपाथ की व्यवस्था और सही बनाने के लिए विचार किया जाएगा। -डॉ. भवनीत भारती, प्रिंसिपल डायरेक्टर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 02:29 IST
Mohali News: फुटपाथ पर ठेकेदार ने लगाया तार, लोग सड़क पर चलने के लिए लाचार #NA #SubahSamachar