Mohali News: ऊंची आवाज में ट्रैक्टर पर बजा रहे थे गाना, थाना प्रभारी ने रोका तो चाकू से किया हमला

मोहाली/ खरड़। खरड़ सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह ने खरड़ शहरी थाने में खुद पर हमले का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस ने सात व्यक्तियों को नामजद किया है। वहीं, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनिंनदरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, परमवीर सिंह, हरमिंदर सिंह, हर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और जुगराज सिंह सभी वासी गांव चंदो गोबिंदगढ़ (खरड़) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी मनिंनदरजीत सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। जानकारी के अनुसार, सदर खरड़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह गांव देसूमाजरा से खरड़ की तरफ आ रहे थे। वह गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गश्त एवं जांच पड़ताल कर रहे थे। जब वह अज्ज सरोवर के पास पहुंचे तभी दो युवक ट्रैक्टर से ऊंची आवाज में गाना बजा रहे थे। वह सड़क हुड़दंगबाजी कर रहे थे। उन्होंने दोनों युवकों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। युवकों ने दो गाड़ियों में सवार अपने साथियों को मौके पर बुला लिया तभी एक युवक ने थाना प्रभारी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। दूसरे युवक ने उनकी वर्दी फाड़ दी। शिकायत सदर थाना प्रभारी ने सिटी थाना प्रभारी को दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह मुकदमा दर्ज कर लिया है।गणतंत्र दिवस से चंद दिन पहले पुलिस पर हमला, जनता कैसे महफूजघटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। खरड़ निवासी विरेंद्र सिंह, पवन कुमार, रिंपी शर्मा, राजेश कुमार आदि का कहना है कि मोहाली पुलिस जिले के लोगों को महफूज होने का भरोसा दे रही है। खरड़ के इलाके में पहले भी कई नामी गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं। कई गैंगस्टर पिछले दिनों खरड़ पुलिस रिमांड पर लाई थी। फिर भी शहर के बीचोंबीच पुलिस पर हमला लोगों पर चिंता का विषय है। वहीं, अगर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने तक की भी कोशिश की गई थी। जब पुलिस कर्मियों ने मौके से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस की गाड़ी धोखा दे गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।कुछ दिन पहले ही पीआर-7 रोड पर हुई थी कार की लूटपाटपिछले दिनों ही पीआर-7 रोड पर आधे घंटे के अंदर दो कार सवारों के साथ कार लूटपाट की कोशिश की थी। इसमें एक सवार से सात हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया था। पुलिस अभी तक इस मामले को सुलझा भी नहीं पाई है। उससे पहले ही पुलिस टीम पर हमला हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: ऊंची आवाज में ट्रैक्टर पर बजा रहे थे गाना, थाना प्रभारी ने रोका तो चाकू से किया हमला #TheSongWasBeingPlayedOnTheTractorInALoudVoice #WhenTheStationIn-chargeStoppedIt #AttackedItWithAKnife #SubahSamachar