Mohali News: 14 आम आदमी क्लीनिक में पीएचसी सेंटर का स्टाफ तैनात

मोहाली। पंजाब सरकार की ओर से सेहत सुविधाओं को मजबूत करते हुए दूसरे चरण के लिए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जाएगा। इसके चलते मोहाली जिले में 14 आम आदमी क्लीनिक को तैयार किया गया है। ऐसे में इन क्लीनिक में जिले के पीएचसी सेंटर में ड्यूटी दे रहे स्टाफ को तैनात किया गया है। उन्हें 24 जनवरी से आम क्लीनिक में हाजिर होने के लिए मोहाली जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर आदेश दिए हैं। स्टाफ ने ज्वाइन भी कर लिया है। बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से बेहतर सेहत सुविधाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के तर्ज पर आम आदमी क्लीनिक योजना के तहत राज्य में 117 आम क्लीनिक का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में मोहाली में पिछले साल 15 अगस्त को 14 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए थे। वहीं, जिले में खुलने वाले क्लीनिक का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। ऐसे में दूसरे चरण में मोहाली में 20 और आम आदमी क्लीनिक को 26 जनवरी को शुरू किया जाने थे लेकिन सिर्फ 14 क्लीनिक का ही काम पूरा हो पाया है। ऐसे में 20 की जगह 14 को ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कई जगह पुराने केंद्रों में बनाए आम आदमी क्लीनिकजिले के पीएचसी और यूपीएचसी सेंटर को ही मरम्मत करते हुए आम आदमी क्लीनिक बनाया गया है। कुछ क्लीनिक की इमारत को बड़ा करने की कोशिश की गई थी। ऐसे में पीएचसी और यूपीएचसी सेंटर के स्टाफ को नए बने आम आदमी क्लीनिक में ही तैनात किया गया है। ऐसे में जिला कमिश्नर ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग मोहाली की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार जिले में शुरू खुलने वाले नए 14 आम आदमी क्लीनिक के लिए मोहाली के अधीन चल रहे सब्सिडी हेल्थ सेंटर के स्टाफ को अगले आदेश तक आम आदमी क्लीनिक में ड्यूटी देने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर को भी पत्र जारी हुआ है जहां उन्हें छत, नंगला, बतोदी, सिंहपुरा, ढकोली, और बडाली में खुलने वाले आम आदमी क्लीनिक के लिए स्टाफ मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। इसके तहत जिला परिषद के अधीन चल रहे सब्सिडी हेल्थ सेंटरों के स्टाफ को पूरी लिस्ट अनुसार ड्यूटी अगले आदेश तक लगाई गई है। इसमें रूरल मेडिकल अफसर के साथ फार्मेसी अफसर और क्लास चार के कर्मचारियों को आम आदमी क्लीनिक में मंगलवार से ड्यूटी देने के आदेश हुए हैं। कोट्सजिले में पीएचसी और यूपीएचसी सेंटरों में ही बदलाव करते हुए आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। हमें उम्मीद थी कि 26 जनवरी तक जिले में 20 क्लीनिक तैयार हो जाएंगे लेकिन सिर्फ 14 ही तैयार हो पाए हैं। वहीं, छह क्लीनिक का काम 15 फरवरी तक पूरा हो पाएगा। इसके साथ ही 14 क्लीनिक में दी जाने वाली सेहत सुविधाओं की जांच कर ली गई है। -डॉ. आदर्शपाल कौर, सिविल सर्जन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: 14 आम आदमी क्लीनिक में पीएचसी सेंटर का स्टाफ तैनात #StaffOfPHCCenterPostedIn14AamAadmiClinics #SubahSamachar