Mohali News: दिनदहाड़े घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी

दिनदहाड़े घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी बनूड़ के वार्ड नंबर 1 में हुई वारदात, पीड़ित परिवार गया था रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मेंसंवाद न्यूज एजेंसीलांडरां/बनूड़। बनूड़ क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का हौसला बढ़ता जा रहा है। चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े ही शहर के वार्ड नंबर एक में एक घर को अपना निशाना बनाया, जहां से वह सोने के गहने और नकदी चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित बलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 हवेली बसी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया था। तीन बजे के करीब उसका बेटा पढ़ाई कर घर पहुंचा। वह बाहरी गेट खोल अंदर गया, तो देखा कि कमरों के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी के दरवाजे एक बड़े लोहे के सरिये से तोड़े हुए है और वहां से सारा कीमती सामान गायब है। उन्होंने बताया कि चोर घर से सोने की बालियां, सोने का हार, चेन, चार अंगूठियां, चांदी के जेवरात और करीब चार हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास ही एक अन्य घर के सीसीटीवी कैमरों में देखा, तो पता चला कि करीब एक बजे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक दीवार फांदकर घर में घुसे और घर के अंदर से सारा सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस चोरी से उन्हें करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में बात करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पीड़ित परिवार के सदस्य लखी नडियाली ने कहा कि घनी आबादी में दिनदहाड़े ऐसी घटना होना पुलिस प्रशासन की अक्षमता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस चोरों पर काबू पाने में विफल रही है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। परिजनों ने बनूड़ थाने में चोरी की घटना की जानकारी दे दी है।लांडरां/बनूड़। अलमारी में से खिलरा हुआ सामान।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: दिनदहाड़े घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी #JeweleryAndCashWorthLakhs #SubahSamachar