Mohali News: मुबारकपुर कॉजवेपर लगाए बैरिकेड्स एक ही दिन में तोड़े

मुबारकपुर कॉजवेपर लगाए बैरिकेड्स एक ही दिन में तोड़े -भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए मंगलवार को ही लगाए थे दोनों तरफ बैरिकेड्स - भारी वाहनों के गुजरने से होता है कॉजवे की बनाई गई सड़क का नुकसान संवाद न्यूज एजेंसी डेराबस्सी। मुबारकपुर कॉजवे पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए कल लगाए गए बैरिकेड्स आज तोड़ दिए गए। ये बैरिकेड्स कॉजवे पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक घग्गर नदी पर बना कॉजवे वाहनों के लिए बनाया गया था। भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए दोनों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। यहां से भारी वाहनों को निकालने के लिए हर बार इसे तोड़ दिया जाता है। मुबारकपुर इलाके में बड़ा क्रशर जोन है। यहां करीब 50 क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट हैं, जिनका कच्चा माल और तैयार माल बड़े वाहनों में रोजाना भारी मात्रा में कॉजवे के रास्ते से आता9जाता है। इस रास्ते से पंचकूला जीरकपुर और हिमाचल नजदीक पड़ता है। जबकि यहां बैरिकेड़स होने के कारण भारी वाहनों को चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर जाने के लिए लंबी सड़क रामगढ़ या त्रिवेदी कैंप होते हुए आवागमन करना पड़ रहा है। नतीजतन भारी वाहन चालक इसे तोड़ देते हैं। पिछले एक साल से यह बैरिकेड्स टूटा हुआ था जिससे कॉजवे क्षतिग्रस्त हो रहा था। इस कॉजवे का निर्माण जीरकपुर के सनौली गांव को डेराबस्सी के मुबारकपुर क्षेत्र से जोड़ने के लिए बनाया गया था। इसके बनने से जीरकपुर और डेराबस्सी के दर्जनों गांवों को काफी फायदा हुआ है। चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर जीरकपुर में जाम के दौरान यह कॉजवे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा था। लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस बारे में एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहकर दोनों तरफ बैरिकेड्स फिर लगा दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: मुबारकपुर कॉजवेपर लगाए बैरिकेड्स एक ही दिन में तोड़े #MubarakpurCausewayWereBroken #SubahSamachar