Mohali News: मोहाली में शीतलहर का कहर... शाम को हुई हल्की बूंदाबांदी

मोहाली में शीतलहर का कहर शाम को हुई हल्की बूंदाबांदीपूरा दिन ठिठुरते रहे लोगए न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया संवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है। मोहाली में भी कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी है।मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भयंकर शीतलहर के साथ कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरा दिन ठंडी हवाएं और हल्की बूंदाबांदी ठंड का अहसास करवाती रही। वहीं शाम को करीब पांच बजे शहर में एक बार बूंदाबांदी शुरू हुईए लेकिन जल्द ही बंद हो गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है। अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसमतारीखअधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान12 दिसंबर 13913 दिसंबर151214 दिसंबर141315 दिसंबर131116 दिसंबर1308ठंड से बचने के लिए करें ये उपायसर्दी से बचाव के लिए शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित गर्म पानी का सेवन करें। पतली तह के ज्यादा कपड़ों के बजाय मोटी तह के कुछ कपड़े पहनें। टोपी और मफलर डालें, जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते हैं।मिट्टी के तेल, हीटर और कोयले के जहरीले धुएं से बचने के लिए समुचित हवा का प्रबंध करें। पौष्टिक खाना खाएं, ताकि आपके शरीर को अत्यधिक गर्मी प्रदान करें। अंगुलियों, पंजों, कानों और नाक पर सफेदपन अथवा पीले होने और ठंड से सुन होने के लक्षण पर डाक्टर से जांच जरूर करवाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Havoc in Mohali



Mohali News: मोहाली में शीतलहर का कहर... शाम को हुई हल्की बूंदाबांदी #HavocInMohali #SubahSamachar