Agra News: दो परीक्षा केंद्र हो सकते हैं काली सूची में शामिल

मैनपुरी। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा की सूची में शामिल दो केंद्र काली सूची में शामिल किए जा सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ भेजी गई सूची में ये कॉलेज भी शामिल हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से यू डायस प्रपत्र न भरने वाले 39 कॉलेजों की सूची सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए भेजी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने संबंधित कॉलेजों को काली सूची में डालने की संस्तुति की है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेजी गई सूची में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनने वाले दो कॉलेज भी शामिल हैं। सेंट जीवीएन इंटर कॉलेज शाहजहांपुर और लल्लू सिंह इंटर कॉलेज कुरावली को वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति पर भेजी गई सूची में शामिल कॉलेज यदि काली सूची में डाले जाते है तो इन दोनों कॉलेजों पर भी कार्रवाई तय है। ---जो कॉलेज यू डायस प्रपत्र भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड घोषित करने की संस्तुति सचिव क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी गई है। मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: दो परीक्षा केंद्र हो सकते हैं काली सूची में शामिल #EducationBoardExamPratical #SubahSamachar