Agra News: मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

मैनपुरी। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली। देखते ही देखते आसमान में बादल छाए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे सर्दी भी बढ़ गई। शाम को भी रुक-रुककर फुहार गिरती रही। इसके कारण लोगों को परेशानी हुई। फसलों में नुकसान की आशंका को लेकर किसान भी चिंतित हैं। वे मौसम साफ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह से मौसम साफ रहने के चलते लोगों को सर्दी से राहत मिल गई थी। दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य हो रहा था। सोमवार को भी सुबह आसमान साफ रहने के चलते अच्छी धूप खिली थी। लेकिन सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली। देखते ही देखते ही आसमान में बादल छाए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते अचानक सर्दी भी बढ़ गई। दिन में जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस था, वह शाम को घटकर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बारिश के चलते बाइकसवारों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बाजार भी शाम को जहां जल्दी बंद हो गए तो वहीं लोग भी जल्द से जल्द घर पहुंचने का प्रयास करते रहे। इसके साथ ही फसलों में भी नुकसान की चिंता किसानों को सता रही है। बारिश से आलू की फसल में ब्लाइट रोग आने की आशंका है तो वहीं सरसों की फसल में भी कीट का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसे में किसान मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। आगे भी मौसम खराब रहने की आशंकामौसम के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र वर्मा ने बताया कि 25 जनवरी तक बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की आंशका बनी हुई है। उन्होंने किसानों से मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी #RainCrisisPotatoFarmerMainpuriNews #SubahSamachar