Kullu News: पीणी में मशालों की रोशनी से जगमगाया गांव

कुल्लू। पार्वती घाटी के पीणी क्षेत्र में सदियाला उत्सव मनाया गया। माता भागासिद्ध के सम्मान में तलपीणी जबकि देवता नारायण एवं माता चामुंडा के सम्मान में पीणी में सदियाला उत्सव मनाया। लकड़ी की जलती मशालों से गांव जगमगा उठा। देवता के भंडार से निकली हुई मशाल से अपनी मशालें जलाने के लिए युुवाओं में खूब कशमकश हुई। प्राचीन जुमले भी खूब बोले गए। इससे पहले करीब 9 बजे देवता नारायण के भंडार से एक बड़ी मशाल निकली। मशाल को मंदिर के आगे लाया गया। यहां पर जलती मशाल से लोगों ने अपनी मशालें जलाईं। गांव के ही एक निश्चित स्थान पर साथ लगते गांव की ओर से ग्रामीण आए। दोनों गांव के लोगों ने मशालें आपस में टकराईं। देवता की सौह में वाद्ययंत्रों की थाप पर नृत्य भी किया गया। इसमें मुख्य कारकून शामिल रहे। शुक्रवार रात करीब एक बजे तलपीणी में माता भागासिद्ध के मंदिर के पास भी परंपरा का निर्वहन किया गया। माता भागासिद्ध के पुजारी मोहर सिंह ठाकुर ने कहा कि सदियाला उत्सव समाप्त होते ही सात दिनों से चल रहा दियाली का भी समापन हो गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Light mashal kullu



Kullu News: पीणी में मशालों की रोशनी से जगमगाया गांव #LightMashalKullu #SubahSamachar