Kaushambi News: सुविधा शुल्क नहीं देने पर आवास की सूची से नाम काटने का आरोप

सुविधा शुल्क नहीं देने पर आवास की सूची से नाम काटने का आरोपब्लॉक में धरने पर बैठे भीषमपुर के ग्रामीण, सचिव ने जांच का भरोसा देकर कराया शांतसंवाद न्यूज एजेंसी मूरतगंज। पीएम आवास की सूची से नाम कटने से नाराज भीषमपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया और सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। ग्राम पंचायत सचिव ने किसी तरह सभी को समझाकर शांत कराया। दरअसल डेढ़-दो साल पहले पीएम आवास के लिए किए गए आवेदनों पर अब पात्रों को लाभ दिलाया जा रहा है। इसके लिए पहले से आए आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। भीषमपुर से भी तमाम लोगों ने पीएम आवास की खातिर आवेदन किए थे। इनमें से कई को अपात्र घोषित कर पीएम आवास की सूची से नाम काट दिया गया। इससे नाराज महिलाओं और पुरुषों को मिलाकर करीब 40 लोग ब्लॉक पहुंचे। ग्रामीण बीडीओ से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन वह नहीं मिले। इससे गुस्साए लोग वहीं पर धरने में बैठ गए। ग्राम पंचायत सचिव त्रिलोकीनाथ पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। शिवलाल, श्यामकली, कविता देवी, पंकज, शांति देवी, बजरंगीलाल, सुंदरी देवी, होरी लाल, सीमा, नथन लाल आदि ने आरोप लगाया कि पीएम आवास दिलाने के लिए 10 हजार रुपये का सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। गरीबी के चलते रुपये नहीं पाए, इसलिए उनके नाम पात्रों की सूची से काट दिए गए। ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी से बाहर थे, उन्हीं के आवेदन निरस्त किए गए हैं। फिर भी किसी को कोई शिकायत है तो मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जो पात्र होंगे उन्हें पीएम आवास मिलेगा। वसूली की बात सामने आई तो दोषी पर कार्रवाई भी होगी। सचिव से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: सुविधा शुल्क नहीं देने पर आवास की सूची से नाम काटने का आरोप #KaushambiNews #BhismpurGaon #Ignorance #SubahSamachar