Kaushambi News: चालान होगा! कल तेरी बारी थी, आज मेरी ...

चालान होगा! कल तेरी बारी थी, आज मेरी - चौकी के दरोगा ने वन रेंजर की गाड़ी का किया चालानचायल। वन विभाग के रेंजर पप्पू राम की चारपहिया गाड़ी का बेनी राम कटरा चौकी के दरोगा ने इस बात पर चालान कर दिया कि एक दिन पहले रेंजर ने चोरी से काटे गए शीशम के हरे पेड़ को पकड़ लिया था। पेशबंदी में हुई इस कार्रवाई से परेशान रेंजर ने शनिवार को एसपी बृजेश श्रीवास्तव से शिकायत की। मामले में एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। चायल क्षेत्र के रेंजर पप्पू राम को बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि उनके इलाके में बेनी राम कटरा के दरोगा ने शीशम का एक हरा पेड़ जबरन कटवा लिया है। सूचना पर पहुंचे रेंजर ने काटे गए शीशम के पेड़ को दरोगा की गाड़ी से उतरवा लिया। इसके बाद बृहस्पतिवार की शाम रेंजर पप्पू राम अपनी टीम के साथ क्षेत्र से भ्रमण कर रेंजर कार्यालय लौट रहे थे। बेनीराम कटरा तिराहे पर पहुंचते ही पहले से मौजूद चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह और उनकी टीम ने रेंजर की गाड़ी को रोक ली। रेंजर का आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही दरोगा वीर प्रताप सिंह ने कहा कि गाड़ी का चालान करूंगा। कल तेरी बारी थी और आज मेरी बारी है। इतना कहकर दरोगा ने रेंजर की गाड़ी का साढ़े आठ हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कर दिया। रेंजर ने दरोगा की इस कार्रवाई को सिर्फ पेशबंदी बताया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में रेंजर ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी से हटाने की भी मांग की है।एक दिन पहले दरोगा वीर प्रताप सिंह द्वारा जबरन कटवाई गई शीशम की लकड़ी को पकड़ा था। इसे लेकर बदले की भावना से दरोगा ने गाड़ी का चालान किया है। चौकी इंचार्ज अपने पद का गलत उपयोग कर क्षेत्र में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं।-पप्पू राम, रेंजर-चायलरेंजर क्षेत्र में अपनी हनक जमाना चाहते हैं। वाहन चेकिंग के दौरान रेंजर ने अपनी गाड़ी का पेपर नही दिखाया था। इस कारण चालान किया गया है। शीशम के पेड़ कटवाने का आरोप बेबुनियाद है।-वीर प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी- बेनी राम कटरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 01:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kaushambi news



Kaushambi News: चालान होगा! कल तेरी बारी थी, आज मेरी ... #KaushambiNews #SubahSamachar