Kathua News: छपाकिवासियों को जल्द मिलेगा पानी की किल्लत से छुटकारा

सवांद न्यूज एजेंसीहीरानगर। छपाकि पंचायत के लोगों को जल्द ही पानी की किल्लत से छुटकारा मिलने वाला है। मंगलवार को गांव में जल जीवन मिशन के तहत ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ डीडीसी सदस्य कर्ण कुमार ने किया है।उन्होंने बताया कि मढ़ीन ब्लॉक की 12 से 13 पंचायतों में इस तरह की परियोजनाएं चल रही हैं। यह केंद्र सरकार के प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि इलाके में लोग दशकों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ ही माह में समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। लोगों को घर में नल से पर्याप्त पानी मिलेगा। इस मौके पर सरपंच मदन लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua News: छपाकिवासियों को जल्द मिलेगा पानी की किल्लत से छुटकारा #WaterFacility #JalJeevanMission #SubahSamachar