Kathua News: अब पगडंडी पर नहीं लगेंगी ठोकरें, गांव तक दौड़ेंगे वाहन

संवाद न्यूज एजेंसीबसोहली। अब भीकड़ के लोग भी जिले के अन्य लोगों की भांति सड़क संपर्क से जुड़ जाएंगे। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से रीड़ी से भीकड़ सड़क का सर्वे शुरू कर दिया गया है। विभागीय टीम के मशीनरी के साथ इलाके में पहुंचने व काम शुरू करने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। पंचायत भीकड़ के नायब सरपंच जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस गांव की करीब 500 की आबादी है। सड़क सुविधा नहीं होने से लोग करीब तीन किलोमीटर का सफर पगडंडी के माध्यम से करने के बाद मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं, जिसके बाद वाहन की सुविधा मिलती है। लोगों को राशन भी तीन किलोमीटर से कंधे पर ढोहना पड़ता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूरत में उसे पालकी में डालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। इसके बाद मुख्य सड़क तक पहुंचकर लोग आगे का सफर वाहनों से तय करते हैं। यह लोगों की पुरानी मांग है। सर्वे शुरू होने के बाद लोगों में कुछ आस जगी है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन भरत गुप्ता ने बताया कि टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इसके बाद इसकी टेक्निकल सेक्शन के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua News: अब पगडंडी पर नहीं लगेंगी ठोकरें, गांव तक दौड़ेंगे वाहन #RoadFacility #Survey #SubahSamachar