Kathua News: राशन वितरण व्यवस्था में बदलाव किया तो उतरेंगे सड़कों पर

संवाद न्यूज एजेंसीकठुआ। राशन डिपो को लेकर दो हिस्से में बंटे सुमवांवासी एक-दूसरे के आमने सामने आ गए हैं। मंगलवार को एक पक्ष ने डीसी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर मौजूदा डीलर को राशन वितरण की जिम्मेदारी जारी रखने की मांग उठाई है। वहीं, राशन वितरण व्यवस्था में बदलाव करने की सूरत में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। साथ ही व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों के राशन कार्ड की जांच भी करने की गुहार लगाई है।प्रदर्शन में शामिल रघुवीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के आदेश के बाद से उपभोक्ताओं को माह में दो बार गुजारे के लिए राशन देने की व्यवस्था की थी। लेकिन लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाने वाला राशन डीलर की नीति के कारण मिलना ही बंद हो गया था। इसके बाद लोगों की मांग व पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर प्रशासन ने निजी डीलर को हटाकर गांव में राशन वितरण की व्यवस्था सरकारी विक्रेता को सौंपी थी। पांच माह से इसी व्यवस्था के अनुसार ग्रामीणों को नियमित रूप से राशन मिल भी रहा है। लेकिन गांव के पुराने डीलर के बहकावे में आए कुछ लोग नई राशन वितरण व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को डीलर द्वारा भेजे गए लोगों ने प्रशासन को गलत रिपोर्ट देकर नई व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव में राशन वितरण व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाने वालों के राशन कार्ड की जांच की जानी चाहिए। क्योंकि पुराने डीलर द्वारा भेजे गए ज्यादातर लोगों का गांव से संबंध भी नहीं है। ऐसे लोगों के बहकावे में आकर अगर राशन वितरण व्यवस्था में कोई बदलाव किया जाता है तो लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua News: राशन वितरण व्यवस्था में बदलाव किया तो उतरेंगे सड़कों पर #RashanDistribuation #Protest #Warning #SubahSamachar