Kathua News: रोजी पहलवान के नाम रहा माही चक दंगल

कठुआ। साईं बाबा कलेर शाह कलंदर चिश्ती की याद में माही चक में होने वाले छिंज मेले में 1.5 लाख के इनाम वाली बड़ी माली का मुकाबला कपूरथला पंजाब के रोजी पहलवान के नाम रहा है। रोजी पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी दीनानगर पंजाब के बाबा फरीद को पटकनी दे कर माली अपने नाम कर ली है। वहीं छोटी माली का मुकाबला जम्मू-कश्मीर बीनियामीन और कालू बरवान पंजाब के बीच हुआ। एक लाख के इनाम वाली इस माली में दोनों ही पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन कोई भी पहलवान हार मानने को तैयार नही दिखाई दिया। इसके बाद आयोजकों ने मुकाबले को बराबरी पर घोषित कर दिया।माई चक दंगल समिति द्वारा ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस आयोजन के चलते सुबह करीब दस बजे से ही स्थानीय व देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों के बीच होने वाले मुकाबलों को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया। दोपहर होते-होते आयोजन स्थल करीब दस हजार लोग जमा हो गए। इस दौरान अखाड़े में उतरने वाले पहलवानों के दांवपेंचों पर दर्शकों की तालियां और ढोल की थाप के कारण देर शाम तक चले इस आयोजन ने उत्साह बनाए रखा। दंगल के दौरान नई दिल्ली के पहलवान मोनू दहिया और होशियारपुर के पहलवान गनी, हरियाणा के पहलवान दिनेश गुलिया और देहरा पंजाब के पहलवान रवि के मुकाबलों को दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। आयोजन कमेटी के शाम नारायण मेहता ने बताया कि साईं बाबा कलेर शाह कलंदर चिश्ती की याद में इस आयोजन को काफी समय से किया जाता रहा है। इस बार के आयोजन में जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के विभिन्न राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश से आए नामी पहलवानों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि गांव में होने वाले इस आयोजन में हर साल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि स्थानीय युवाओं को खेलों की ओर मोड़ा जा सके। इस मौके पर सेवानिवृत्त डीसी रोहित खजूरिया के साथ गुलाम नबी आजाद के भतीजे महबूब, जीता मेहता, कुलदीप मेहता, हजूरदीन, रहम अली, गुलजार अहमद, सूरज मेहता, रवि मेहता आदि उपस्थित रहे। ----------------------------------------------------------मोटरसाइकिल का स्टंट देख हतप्रभ हुए दर्शकदंगल के दौरान मोटर साइकिल पर दिखाया जाने वाले करतब दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान नवाशहर पंजाब से आए मेजर हिंदुस्तानी की टीम ने ऐसे करतब दिखाए कि वहां मौजूद हजारों दर्शक तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। पंजाब के गमियाल से दोस्तों के साथ दंगल देखने के लिए आए राकेश सैनी ने बताया कि माही चक में होने वाले इस भव्य आयोजन को देखने के लिए वह हर साल यहां आते हैं, क्योंकि हर बार यहां होने वाले आयोजन में कुछ नया देखने को मिलता है। --------------------------------------------------लोगों ने लिया मेले का आनंद दंगल के दौरान आयोजन स्थल लगने वाले मेले में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बच्चों ने जहां मेले में लगी दुकानों से खिलौने खरीदें। वहीं युवा मेले में विभिन्न व्यंजनों के स्टालों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ का लुत्फ लेते दिखे। लोगों में मेले का क्रेज इतना था कि भीषण ठंड के बाद भी लोग कुल्फी का मजा लेते देखे गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kathua news



Kathua News: रोजी पहलवान के नाम रहा माही चक दंगल #KathuaNews #SubahSamachar