Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं स्पष्ट हुआ किशोरी की मौत का कारण, गुत्थी उलझी

कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में किशोरी की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद रात्रि करीब 9 बजे किशोरी का शव गांव में पहुंचा। उसके बाद परिजनों ने देर रात किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अभी तक इस मामले में किशोरी की हत्या का कोई सुराग नहीं लगा है।रविवार तड़के किशोरी ऊषा का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। घटना से पहले किशोरी अपने घर में सो रही थी। पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया। महिला डॉक्टर की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौत का कारण खोजने के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट न होने से गुत्थी उलझ गई है। पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। विसरा की जांच होने के बाद कारण सामने आ सकता है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। - राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं स्पष्ट हुआ किशोरी की मौत का कारण, गुत्थी उलझी #TheReasonForTheDeathOfTheTeenagerWasNotClearInThePostMortemReport #SubahSamachar