Jhajjar-Bahadurgarh News: मारौत माइनर टूटने से कई किसानों की फसल जलमग्न

संवाद न्यूज एजेंसी बेरी। क्षेत्र के गांव पलड़ा से गुजर रही मारौत माइनर टूटने से कई किसानों की गेेहूं की फसल डूब गई। माइनर टूटने का पता किसानों को लगा तो अपने स्तर पर मिट्टी डालकर पानी रोकने का प्रयास किया और विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर ठीक करवाने के काम में जुट गए। बता दें कि कुछ किसानों द्वारा जेएलएन से की जा रही नहरी पानी चोरी का खामियाजा क्षेत्र के ही आधा दर्जन किसानों को भुगतना पड़ा है। विभाग ने जो माइनर जेएलएन से पानी निकालने के लिए बनाई थी। उस माइनर में अभी विभाग की तरफ से पानी नहीं छोड़ा जाना था लेकिन कुछ किसानों ने जेएलएन से पानी चोरी करने को लेकर माइनर में पानी छुड़वाने और उसे अपने खेतों तक ले जाने के लिए डाले गए सूंडवे से माईनर कई स्थानों से लीकेज हो गई और इसी लीकेज से पानी का रिसाव बन गया और आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल इसी पानी से जलमग्न हो गई। मामले की सूचना जैसे ही पीड़ित किसानों को मिली तो उसी समय गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोनू को सूचित किया। सरपंच प्रतिनिधि की सूचना पर सिंचाई विभाग के जेई आदित्य मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। माइनर टूटने से विनोद की एक एकड़ गेंहू व एक एकड़ खीरे की फसल खराब हो गई। वहीं राहुल की 6 एकड़, विक्की की 2 एकड़, संजय की 3 एकड़, निर्भय की 1 एकड़ गेंहू की फसल डूब गई। गांव पलड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने मारौत माइनर टूटने को लेकर बेलदारों की लापरवाही बताया है, जिनकी ड्यूटी इस क्षेत्र में लगी हुई है। उनका कहना है कि यदि वह सजग होते तो यह सब कुछ नहीं होना था।जेएलएन से कुछ अज्ञात किसानों द्वारा मारौत माइनर में पानी खोलने की सूचना मिली थी। जिससे मारौत माइनर में रिसाव के चलते खेतों में पानी चला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर माइनर को ठीक करवा दिया था। जिन किसानों ने मारौत माइनर में पानी खोला है उनका विभाग पता लगा रहा है। उनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - आदित्य, जेई सिंचाई विभाग, झज्जर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jhajjar news miner



Jhajjar-Bahadurgarh News: मारौत माइनर टूटने से कई किसानों की फसल जलमग्न #JhajjarNews #Miner #SubahSamachar