Jhajjar-Bahadurgarh News: गणतंत्र दिवस पर चाक-चौबंद सुरक्षा, 800 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, दिल्ली की सीमाएं सील

संवाद न्यूज एजेंसीझज्जर। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिले में जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा को पुलिस ने नाके लगा कर सील कर दिया है। वहीं जिले की सीमा व तीनों शहरों में करीब 45 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। पुलिस की तरफ वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 800 पुलिस कर्मी व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला झज्जर में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों के लिए रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था नया बस स्टैंड झज्जर की वर्कशॉप के साथ लॉरेंस स्कूल के मैदान में की गई है। आमजन के वाहनों के लिए नया बस स्टैंड झज्जर के पीछे खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन सुचारू रूप से चले इसके लिए शहर में जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती की गई है।तलाशी के बाद दिया जाएगा प्रवेश समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। समारोह में आने वाली संदिग्ध महिलाओं की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर विशेष तलाशी कक्ष बनाए जाएंगे। समारोह स्थल पर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैरीकैट्स लगाए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।सुरक्षा के लिए विशेष सर्च अभियान जारीजिले में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना व किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा होटलो, ढाबों, रैस्टोरैंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भट्ठों व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले में ड्रोन, ग्लाइडर व पतंग इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पर पाबंदी लगाई गई है। लगाए गए विशेष नाकेसुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के मद्देनजर झज्जर के शहरी क्षेत्र में समारोह स्थल के नजदीक झज्जर रोहतक रोड पर 3 विशेष नाके (लॉरेंस स्कूल के पास वाई पॉइंट पर, नया बस स्टैंड वर्कशॉप के सामने झज्जर रोहतक रोड बस स्टैंड की तरफ व गुढ़ा बाईपास पुल के नीचे झज्जर की तरफ) लगाए गए हैं। इसी प्रकार से बहादुरगढ़ व बादली क्षेत्र में भी विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं। जिले की सीमाओं पर जगह जगह नाकेबंदी की गई है। दिल्ली से लगती जिले की सीमाओं पर 13 विशेष नाके लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar-Bahadurgarh News: गणतंत्र दिवस पर चाक-चौबंद सुरक्षा, 800 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, दिल्ली की सीमाएं सील #JhajjarNews #RepublicDay #SubahSamachar