परीक्षा की तैयारी के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें विद्यार्थी : एसडीएम

चरखी दादरी। विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। विद्यार्थी अपने परिश्रम से परीक्षा परिणामों को सुधार सकता है। सफलता के लिए बहुत तेज दौड़ने के बजाय लगातार चलना आवश्यक है। एसडीएम नवीन कुमार ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए आयोजित बैठक में ये शब्द कहे। स्कूल प्राचार्य और शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक विद्यार्थी पर स्कूल मुखिया की निगरानी रहनी चाहिए। मुखिया यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी को कक्षा में तनावमुक्त और प्रसन्नता भरा वातावरण मिले, जिससे कि वह बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे।एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए कड़ा रूख अखत्यार किया हुआ है। कोई परीक्षार्थी नकल करता पाया गया तो उसको कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझा करें और उनका उचित मार्गदर्शन करें।- स्कूल प्राचार्य सुनिश्चित करें क्लास टेस्टजिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने कहा कि हमें अपनी परीक्षाओं को नकल रहित रखते हुए जिला का परिणाम शत-प्रतिशत हासिल करना है। स्कूल प्राचार्य अपने विद्यालय में नियमित रूप से क्लास टेस्ट लेकर बच्चों का अभ्यास करवाएं। उन्होंने बताया कि अब दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहने पर विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण न कर उसे रिअपीयर का चांय दिया जाएगा।- कमजोर पहलुओं को पहचानकर करवाएं तैयारीजिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने विद्यार्थियों के मजबूत और कमजोर पहलुओं को पहचानकर उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के मस्तिष्क में प्रश्नपत्रों की छवि स्पष्ट होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पिछले पांच वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करवाने की सलाह दी। निमली स्कूल के प्राचार्य वेदप्रकाश ने पीपीटी के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सुझाव दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परीक्षा की तैयारी के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें विद्यार्थी : एसडीएम #StudentsShouldBeMentallyPreparedForExamPreparation:SDM #SubahSamachar