Noida News: स्वीटी के पैरों का आज होगा ऑपरेशन, सामान्य वार्ड में शिफ्ट

स्वीटी के पैरों का आज होगा ऑपरेशन, सामान्य वार्ड में शिफ्ट- इंजीनियरिंग की छात्रा समेत तीन को कार से टक्कर मारने के आरोपी की अब तक पहचान नहीं - दोस्तों ने आर्थिक मदद को बताया पर्याप्त, अब और नहीं देने की अपील माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। 31 दिसंबर की रात डेल्टा-1 गोलचक्कर के पास कार की टक्कर से घायल हुई इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा स्वीटी कुमारी के पैरों का शनिवार को ऑपरेशन होगा। हादसे में स्वीटी के एक पैर में पांच फ्रैक्चर आए थे। स्वीटी सिर में गंभीर चोट आने के कारण कोमा में चली गई थी और उसे छह दिन बाद होश आया था। अब उसकी हालत में सुधार है और उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इधर, साथियों की अपील के बाद पुलिस, कॉलेज प्रबंधन व लोगों ने आर्थिक रूप से स्वीटी के इलाज के लिए 40 लाख रुपये की मदद की थी। डेल्टा-1 में किराये पर रहने वाली छात्रा स्वीटी कुमारी 31 दिसंबर की रात अल्फा-2 सेक्टर से अलाव जलाने के लिए सामान लेकर घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी रूम पार्टनर करसोनी डोंग व छात्र आनगानवा भी थे। डेल्टा-1 गोलचक्कर के पास सड़क पार करते समय एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में स्वीटी को अधिक चोट लगी थी। उसके साथियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। मगर स्वीटी अभी तक अस्पताल में भर्ती है। उसका अस्पताल में मन नहीं लग रहा और वह बार-बार घर जाने के लिए कहती है। हालांकि अभी उसके पैर का ऑपरेशन होना है और इस कारण अभी अस्पताल में ही भर्ती है। स्वीटी अपनी परीक्षा भी नहीं दे पा रही। उसके साथी परीक्षा देने के बाद उसका हाल जानने पहुंचते हैं। वहीं, उसके माता-पिता भी अस्पताल में मौजूद हैं। इधर, पुलिस की टीम हादसा स्थल की ओर आनेजाने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद अब तक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है। पर्याप्त व बेहतर गुणवत्ता के सीसीटीवी नहीं लगे होने के कारण अब तक कार नंबर भी ट्रैस नहीं हो पाया है। हालांकि घटना स्थल के पास एक संदिग्ध सेंट्रो कार साइड से सीसीटीवी में कैद हुई है। लेकिन ये कार अन्य रास्तों पर भी ट्रैस नहीं हो पाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्वीटी के पैरों का आज होगा ऑपरेशन, सामान्य वार्ड में शिफ्ट #Sweety'GreaterNoida #SubahSamachar