Noida News: उद्यान विभाग के चार ठेकेदारों पर 85 हजार जुर्माना

उद्यान विभाग के चार ठेकेदारों पर 85 हजार जुर्मानाग्रेटर नोएडा। उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ ने काम में लापरवाही बरतने वाले चार ठेकेदारों पर 85 हजार रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, दोबारा लापरवाही बरतने पर काली सूची में डालने की चेतावनी ठेकेदारों को दी गई। सीईओ ने विभाग की टीम को सेक्टरों में जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सेक्टर गामा वन व टू में काम पूरा न मिलने, सिंचाई न होने के कारण पौधे व घास सूखने, पार्कों और ग्रीन बेल्ट की खस्ता हालत मिलने पर राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बीटा वन व टू में इसी तरह की खामियां मिलने पर बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 20 हजार रुपये, सेक्टर अल्फा वन व टू में पार्कों की बाउंड्री वॉल की रंगाई-पुताई नहीं होने पर मिलेनियम एग्रीटेक पर 25 हजार रुपये और सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री के पार्कों में मौसमी फूलों के पौधे नहीं लगाने व पाथवे क्षतिग्रस्त होने पर ग्रीन डेकोर फर्म पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 01:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: उद्यान विभाग के चार ठेकेदारों पर 85 हजार जुर्माना #ReviewMeetingGreaterNoida #SubahSamachar