Gonda News: 20 मेधावियों को मिला सम्मान, चेक व टेबलेट पाकर खिले चेहरे

गोंडा। हाईस्कूल व इंटर मीडियट की परीक्षा में सर्वाधित अंक पाने वाले 20 मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। शुक्रवार को डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने एनआईसी में आयोजित सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मानित किया। यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रदेश मेरिट में स्थान पाने वाले रोजवुड इंटर कॉलेज के छात्र शुभांकर तिवारी (इंटर मीडियट) व पार्वती देवी इंटर कॉलेज आर्यनगर की इंटर मीडियट की छात्रा मुस्कान शुक्ला(इंटर मीडियट) को एक-एक लाख रुपये का चेक व टेबलेट दिया गया। वहीं परीक्षा में सर्वाधिक स्थान पाने वाले देवशरण तिवारी(हाईस्कूल), रामकुमार शुक्ल(हाईस्कूल), रोहन शुक्ल(हाईस्कूल), प्रिया जायसवाल(हाईस्कूल), विश्ववर्ती(हाईस्कूल), अनमोल श्रीवास्तव (हाईस्कूल), अनुष्का मिश्रा (हाईस्कूल), सौम्या पांडेय (हाईस्कूल), शिवानी मिश्रा(हाईस्कूल), रिद्धिमा सिंह(हाईस्कूल), जान्हवी द्विवेदी (इंटर मीडियट), अंजली मिश्रा (इंटरमीडियट), हर्षित मिश्रा (इंटर मीडियट), सत्यम शुक्ल (इंटर मीडियट), अंशिका पांडेय (इंटर मीडियट), आलोक कुमार(इंटर मीडियट) व सुरभि तिवारी (इंटरमीडियट) को 21 हजार रुपये व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालयों के प्रचार्य व अभिभावक रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: 20 मेधावियों को मिला सम्मान, चेक व टेबलेट पाकर खिले चेहरे #EducationMeritGondaStudent #SubahSamachar