Gonda News: वेंडिंग जोन में चली जेसीबी हटाए गए 53 पटरी दुकानदार

गोंडा। नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को अभियान चलाकर राजकीय इंटर कॉलेज के समीप वेंडिंग जोन में अवैध तरीके से कारोबार कर रहे पटरी दुकानदारों के स्थायी निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यहां 53 पटरी दुकानदार अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे। पालिका प्रशासन ने यहां नए सिरे से दुकानदारों को स्थान आवंटित करने की तैयारी की है। अभी नगर पालिका अधिकारियों के सामने 38 दुकानदारों ने यहां पहले से रोजी रोजगार करने का दावा किया है। शहर के गुरुनानक चौराहे के समीप स्थित रोडवेज बस स्टेशन के सामने राजकीय इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल से सटे नगर पालिका के वेंडिंग जोन में 53 पटरी दुकानदार कारोबार करते थे। यहां कइयों ने ग्रिल व टिन की स्थाई दुकानों का भी निर्माण कर लिया था। जिससे मंगलवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर हटवा दिया। स्थायी निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका ने बाउंड्रीवाल का रंगरोगन कराकर दुकान नंबर अंकित करा दिए हैं। अभी तक 38 दुकानदारों ने यहां पहले से दुकान करने का दावा किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वेंडिंग जोन में अवैध तरीके से दुकान कर रहे लोगों को हटाया गया है। नए सिरे से पटरी दुकानदारों को कुछ शर्तों के साथ आवंटन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: वेंडिंग जोन में चली जेसीबी हटाए गए 53 पटरी दुकानदार #IncrochmentJcbGonda #SubahSamachar