Gonda News: एचटी लाइन हटाने के लिए छात्रों व शिक्षकों का प्रदर्शन

कटरा बाजार (गोंडा)। क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत कंपोजिट बनगांव डीहा के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन हटाने को लेकर छात्रों व शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नरायण मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के बगल सटकर लगे बिजली पोल के स्टे तार में शनिवार को अचानक करंट उतर आया। जिससे पास में बैठी हरिचरन के भैस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। 18 जनवरी को विद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे तार टूटकर गिर गया। बाहर खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे थे। लाइमैन को सूचना के बाद वहां की सप्लाई बंद की गई। शनिवार को करंट उतरने की घटना से गुस्साए बच्चों व शिक्षको ने विद्यालय के ऊपर से बिजली का तार हटाने के लिए प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय में 445 बच्चे पढ़ते हैं। साथ ही 6 अध्यापक 3 शिक्षामित्र तैनात हैं। इन्हें जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन कराना पड़ रहा है। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है। अभिभावक राजू, प्रहलाद, विनोद पांडेय, भुलावन, ओमप्रकाश मिश्रा आदि ने जिलाधिकारी से तार को जल्द हटाए जाने की मांग की है। वहीं क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सिसैया व प्राथमिक विद्यालय अहिरनपुरवा में भी बिजली की लाइन गई है। अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।वर्जनसोमवार तक हटाने की बात कहीबनगांव डीहा विद्यालय में घटी घटना की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी व उपजिलाधिकारी को दी गई है। सोमवार तक उसे हटाने की बात कही है।-अश्विनी कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Gonda News: एचटी लाइन हटाने के लिए छात्रों व शिक्षकों का प्रदर्शन #NA #SubahSamachar