Jalandhar News: गांव रटोल रोही में दूषित पानी के चलते ग्रामीण बूटा सिंह की मौत

किसान जत्थेबंदियों ने बूटा के पवित्र देह पर किसान झंडा रखकर किया सम्मानएक माह में दो लोगों की हो चुकी मौत संवाद न्यूज एजेंसीजीरा (फिरोजपुर)। गांव रटोल में दूषित पानी के चलते शनिवार को बूटा सिंह की मौत हो गई, वे दूषित पानी के कारण वह बीमार चल रहे थे। एक माह के भीतर दो लोगों की मौत हो चुकी है। किसान जत्थेबंदियों ने बूटा की पवित्र देह पर किसानी झंडा रखकर उसका सम्मान किया है। जीरा के गांव मनसूरवाल कलां में फैक्टरी के आगे धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि बूटा सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करने के अलावा उसका कर्ज माफ किया जाए। किसान जत्थेबंदियों (संयुक्त किसान मोर्चा, बीकेयू उगराह, बीकेयू राजेवाल, बीकेयू क्रांतिकारी, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी) ने कहा कि दूषित पानी के कारण बूटा सिंह लंबे समय से बीमार रहे थे, जिनका शनिवार को निधन हो गया। बूटा अपने पीछे छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। पंजाब सरकार उनके बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाए। क्षेत्र में कई लोग दूषित पानी के चलते बीमारियों से ग्रस्त है। कुछ दिन पेहले राजवीर सिंह की मौत हो गई थी।संत सीचेवाल सरेआम झूठ बोल रहा : संयुक्त किसान मोर्चाकिसान जत्थेबंदियों ने संत सीचेवाल द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि सीचेवाल सरेआम झूठ बोल रहा है, पानी की जिन बोतलों की बात कर रहा है, वह बोतलें उनके व संगत के सामने भरी गई थी। सीचेवाल के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार जीरा फैक्टरी को चलाने के लिए प्रत्येक हत्थकंडे अपना रही है। लोगों की बात गलत साबित करने में तुली है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर जो पर्चे दर्ज किए थे, उन्हें पंद्रह जनवरी तक रदद करने का जत्थेबंदियों ने समय दिया था, जो अभी तक रदद नहीं किए गए हैं। 16 जनवरी को सभी जत्थेबंदियों की बैठक बुलाकर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। धरना 174 दिन में प्रवेश हो चुका है।फोटो संख्या-14एफजेडआर02यूयूबी - जीरा (फिरोजपुर) के गांव रटोल रोही में किसान जत्थेबंदियां बूटा सिंह की पवित्र देह पर किसानी झंडा रखकर श्रद्धांजलि देते हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: गांव रटोल रोही में दूषित पानी के चलते ग्रामीण बूटा सिंह की मौत #VillagerButaSinghDiedDueToContaminatedWaterInVillageRatolRohi #SubahSamachar