Faridabad News: 11 लाख लेने के बाद दूसरे को बेच दिया प्लॉट, केस दर्ज

दिल्ली निवासी दंपती के खिलाफ सराय थाने में केस दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। अशोका एन्क्लेव में 40 गज का प्लॉट देने का झांसा देकर दिल्ली निवासी दंपती ने 11 लाख रुपये ले लिए और प्लॉट नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी । सराय थाना पुलिस ने दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली असोला एक्सटेंशन स्थित जैंदा कॉलोनी निवासी शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मार्च-2015 में उनकी मुलाकात दिल्ली फतेहपुर बेरी स्थित असोला एक्टेंशन निवासी साधना शर्मा व धर्मपाल से हुई थी। दोनों पति-पत्नी हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया फरीदाबाद अशोका एन्क्लेव एक्सटेंशन में उनकी जमीन है। वह वहां प्लॉटिंग कर रहे हैं। चालीस गज के प्लॉट का सौदा 11 लाख रुपये में तय हो गया। शंकर के मुताबिक उसने पूरे पैसे किस्तों में आरोपियों को दे दिए। इस बीच वह प्लॉट देखने बीच-बीच में आते भी रहते थे। कोरोना के दौरान उनका प्लॉट की देखरेख के लिए आना नहीं हो सका। कुछ दिन पहले वह प्लॉट पर पहुंचे तो वहां भवन निर्माण के लिए सामान रखा हुआ था। पूछताछ में एक व्यक्ति ने बताया उसने साधना से प्लॉट खरीद रखा है। आरोप है साधना व उनके पति ने उनसे 11 लाख रुपये लेने के बावजूद किसी दूसरे को प्लॉट बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: 11 लाख लेने के बाद दूसरे को बेच दिया प्लॉट, केस दर्ज #PlotWasSoldToAnotherAfterTaking11Lakhs #CaseRegistered #SubahSamachar