Faridabad News: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

पीएसआई व हवलदार को लात घूंसों से बुरी तरह पीटा संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी व उसके साथियों ने हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस के पीएसआई और हवलदार को लात घूंसों से बुरी तरह पीटा और गिरफ्त में आए आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन उनके आने से पहले ही आरोपी भाग गए। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर एनआईटी-5 थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसजीएम नगर थाना में तैनात पीएसआई युद्धवीर ने एनआईटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि थाने में एनआईटी पांच निवासी नवीन शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। मामले की जांच पीएसआई युद्धवीर कर रहे हैं। शनिवार शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि आरोपी नवीन शर्मा एनआईटी-5 स्थित कक्कड़ के कार्यालय पर आने वाला है। उन्होंने हलदार नवीन को साथ लिया और कक्कड़ कार्यालय के पास छिपकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद आरोपी नवीन शर्मा अपने बेटे मयंक व 7-8 लोगों के साथ यहां पहुंचा। पीएसआई युद्धवीर ने आरोपी नवीन को पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले जाने लगे। आरोप है कि तभी आरोपी नवीन शर्मा के बेटे मयंक व उसके साथियों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौका देखकर आरोपी नवीन भागने लगा। हवलदार नवीन ने आरोपी को दबोच लिया। इस पर मयंक व उसके काथियों ने हवलदार पर भी हमला कर दिया। हमलावरों ने लात घूंसों से पुलिस की पिटाई कर आरोपी को छुड़ा लिया और फरार हो गए। एनआईटी-पांच थाना पुलिस ने दो नामजद सहित दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। -----------सड़क पर पिटती रही पुलिस लोग तमाशा देखते रहेजिस जगह पर हमलावरों ने पुलिस के साथ मारपीट की वह काफी चहल- पहल वाला इलाका है। शाम सात बजे के आसपास यहां काफी लोगों आना-जाना लगा रहता है। लोगों की संवेदनशीलता और जागरूकता का आलम ये है कि हमलावर दो पुलिसकर्मियों को पीटते रहे और लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश करना तो दूर डायल 112 पर भी सूचना नहीं दी। आरोपी करीब 15 मिनट तक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते रहे। उनके हाथों में लाठी-डंडे भी थे। पीएसआई युद्धवीर के हाथ की अंगुली में काफी चोट आई है। युद्धवीर ने मदद के लिए डायल-112 पर सूचना दी लेकिन मदद आने से पहले ही आरोपी भाग गए। थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। कक्कड़ कार्यालय के मालिक से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-----------------पहले भी होते रहे हैं पुलिस पर हमलेजिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं। बृहस्पतिवार को ही पंचायत चुनाव के दौरान गांव सरूरपुर में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे पहले गांव अनंगपुर में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर लोगों ने तस्कर को छुड़ा लिया था। धौज इलाके में गो तस्कर पुलिस टीम पर आए दिन हमला करके भाग जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला #AttackOnThePoliceTeamThatWentToArrestTheAccusedOfFraud #SubahSamachar