Ayodhya News: सड़क का कीचड़ बना काल, तीन की मौत

मसौधा (अयोध्या)। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार रात फैले कीचड़ में ट्रक की टक्कर से गन्ना लदी ट्राॅली पलटने से दो गन्ना किसानों की मौके पर मौत हो गई। जबकि फिसलकर गिरे एक अन्य बाइक सवार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। तारुन थाना क्षेत्र के बल्ली कृपालपुर मजरे गड़रिया का पुरवा निवासी अर्जुन पाल (25) पुत्र जगलाल पाल अपनी ट्रैक्टर ट्राॅली पर गांव के ही गौरव पटेल (23) पुत्र बलिराम वर्मा का गन्ना लादकर चीनी मिल मसौधा जा रहे थे। लेप्रोसी मिशन अस्पताल चौराहे से जैसे ही आगे बढ़े कि फ्रेशमेट गन्ना की लदोरी का कीचड़ हाईवे पर फैला देखकर चालक ने ट्रैक्टर को रोक दिया और उस पर सवार गन्ना मालिक गौरव पटेल उतरकर ट्राॅली का पहिया चेक करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार एकल दिशा में जा रहे ट्रक ने ट्राॅली चेक कर रहे युवक को कुचलते हुए ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई। गाड़ी के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक अर्जुन पाल और गन्ना मालिक गौरव पटेल दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से चंद कदम दूर गोंडा जिले के दलपतपुर थाना मोतीगंज निवासी शिवम सिंह (30) पुत्र अमरजीत सिंह भी कीचड़ में फिसलकर बाइक समेत हाईवे पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मरणासन्न हो गए थे। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया कि मृतक शिवम के भाई हर्षवर्धन सिंह की तहरीर पर इत्तफाकन मौत का केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: सड़क का कीचड़ बना काल, तीन की मौत #ThreeDiedInRoadAccident #SubahSamachar