Ayodhya News: कचहरी में लावारिस अटैची मिलने से सनसनी

अयोध्या। कचहरी परिसर में सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे सिविल कोर्ट चौकी के सामने एक अटैची लावारिस मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीएस (बम व डॉग स्क्वाॅयड) ने इसकी जांच की तो पता चला कि वह किसी अधिवक्ता की है। यह जान मौके पर मौजूद पुलिस, अधिवक्ताओं व वादकारियों के जान में जान आई।सिविल कोर्ट चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि अधिवक्ता ईश्वर पांडेय अपनी अटैची रखकर कोर्ट चले गए थे। काफी देर से लावारिस अटैची को देख वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने जब पूछताछ की तो किसी ने इसे अपना नहीं बताया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, कुछ ही देर में पुलिस बम व डॉग स्क्वाॅयड के साथ मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया। इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ते ने अटैची में रस्सा बांधकर उसे ऊपर से गिराया तो वह खुल गई। उसमें से एक विधि की पुस्तक, कुर्ता तथा गमछा रखा मिला। तब जाकर पुलिस, वकीलों व वादकारियों की जान में जान आई। कुछ देर बाद अटैची के मालिक अधिवक्ता ईश्वर पांडेय भी पहुंच गए। उन्हें अटैची सौंप दी गई। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर बीडीएस ने कार्रवाई की। उन्होंने अधिवक्ताओं समेत अन्य लोगों से अपील की है कि कहीं भी किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या आदमी दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: कचहरी में लावारिस अटैची मिलने से सनसनी #Briefcase #Court #Ayodhya #SubahSamachar