Ayodhya News: उत्तर प्रदेश दिवस क़ा आयोजन आज से, होंगे कई कार्यक्रम

अयोध्या। उत्तर प्रदेश दिवस निवेश एवं रोजगार की थीम पर मनाया जाएगा। यह आयोजन 24 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक तीन दिन तक चलेगा। इसको लेकर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने सोमवार को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आयोजन में मंडल के सभी जिलों में सभी विभागों की सहभागिता होगी। जिलों में निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन किए जाएं। इसमें निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी, उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई जाएं। नवीन कृषि तकनीकों के साथ मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम व इन पर आधारित संगोष्ठी, सेमिनार व परिचर्चा आदि का भी किए जाएं। 25 जनवरी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्तरीय चित्रकला, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता आदि होगी। जी-20, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोड़ा जाए। खेल विभाग से ग्रामीण स्तर के खेलों खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वाॅलीबाॅल, फुटबाॅल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ आदि की जिला स्तर पर प्रतियोगिताएंं, खेलों का प्रदर्शन किया जाए। खेल से संबंधित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जाए। कार्यक्रम में प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: उत्तर प्रदेश दिवस क़ा आयोजन आज से, होंगे कई कार्यक्रम #UPDay #Ayodhya #Cultural #SubahSamachar