Ayodhya News: उत्तराखंड के सभी जिलों व आगरा जिले के अभ्यर्थियों की हुई स्क्रीनिंग

अयोध्या। सैनिक व पशुचिकित्सा नर्सिंग सहायक के लिए नियमित नामांकन योजना में 11 दिवसीय सेना भर्ती रैली बुधवार को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में शुरू हुई। रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए दोनों राज्यों के कुल 81,635 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें उत्तराखंड के 2667 और उत्तर प्रदेश के 78,968 उम्मीदवार शामिल हैं। सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी से आयोजित भर्ती के पहले दिन बुधवार को उत्तराखंड के सभी जिलों व यूपी के आगरा जिले के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल ने बताया कि डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के बाहर उम्मीदवारों के लिए सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें प्रकाश व्यवस्था, आवश्यक बैरिकेडिंग, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और उम्मीदवारों को आने-जाने के लिए बसें शामिल हैं। मौजूदा ठंड को देखते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से एक ओवरहेड कवर उपलब्ध कराया गया है। जलपान के पर्याप्त स्टॉल भी लगाए गए हैं। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Ayodhya News: उत्तराखंड के सभी जिलों व आगरा जिले के अभ्यर्थियों की हुई स्क्रीनिंग #NA #SubahSamachar