Etah News: वारदातों में जान गंवाने वालों को दिए जमीन के पट्टे

अलीगंज। तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातों में जान गंवाने वाले परिवार को प्रशासन द्वारा शनिवार को राहत दी है। क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एडीएम, एसडीएम ने दोनों पीड़ित गरीब परिवारों को कृषि योग्य भूमि के पट्टों के प्रमाणपत्र दिए गए। अक्टूबर माह में थाना जसरथपुर के ग्राम नगला बलू निवासी अंतराम और इनकी बेटी तनिषा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। विधायक ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने राजस्व टीम का गठन किया था। राजस्व टीम की जांच आख्या के आधार पर पीड़ित परिवार के सदस्य धर्मेन्द्र पाल को साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का पट्टे का प्रमाणपत्र शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया। दूसरा मामला थाना नयागांव क्षे़त्र के ग्राम फकीरपुरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में मिट्टी ढाय के नीचे खेल रहे तीन नाबालिग बच्चे कौशल पुत्र प्रेम सिंह, गोविंद पुत्र लालबहादुर, सचिन पुत्र कप्तान सिंह की मौत हुई थी। क्षेत्रीय विधायक की पहल पर प्रशासन ने राहत उपलब्ध कराने को शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद तीनों बच्चों के परिवार को एक-एक बीघा भूमि के पद्टे दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: वारदातों में जान गंवाने वालों को दिए जमीन के पट्टे #LandLeasesGivenToThoseWhoLostTheirLivesInTheIncidents #EtaNews #NaglaBalu #SubahSamachar