Etah News: मानव हंस, हंस पर है तू, राग रागिनी अंश तेरा है

एटा। शहर के सैनिक पड़ाव में चल रहे एटा महोत्सव में शुक्रवार की रात को विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, 43वीं वाहिनी पीएसी के कंमाडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम विनोद पांडेय, सीओ सिटी राजकुमार व पुष्पेंद्र सिंह राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राजू मस्ताना ने अपनी सरस्वती वंदना से किया। मानव हंस, हंस पर है तू, राग रागिनी अंश तेरा है। उसके बाद करूणा शर्मा हाथरस ने अपनी सरस्वती वंदना सार तेरा कोई भी न जाने, सार से करतार दे। दोनों कलाकारों ने रामायण, महाभारत और शिवपुराण के प्रसंगों से कीर्तन सुनाकर श्रोताओं का देर रात तक मनोरंजन किया। संयोजक प्रमोद लोधी व सह संयोजक प्रदीप वर्मा समस्त अतिथियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य रक्षपाल सिंह तथा संचालन रमेश राजपूत श्यौराई द्वारा किया गया। नेत्रपाल सिंह चौहान, मदन गोपाल शर्मा, सुनील मिश्रा, विशन पाल सिंह, आरबी दुबे, राजेश दीक्षित, रामप्रसाद माथुर, अमोल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गहलौत, मोहसिन मलिक, दिनेश चन्द्र शर्मा, साहिल मोहसिन, सुधीर यादव, राहुल वर्मा, राजकुमार वर्मा, शिवा प्रधान, डॉ मोरन सिंह, सर्वेश सभासद, राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: मानव हंस, हंस पर है तू, राग रागिनी अंश तेरा है #EtaNews #EtaMahotsav #HumanSwan #YouAreOnTheSwan #MelodyAndMelodyArePartOfYours #SubahSamachar