Charkhi Dadri News: किसी का मकान दूसरे के प्लॉट में दर्शाया तो किसी भू-मालिक का नाम ही नहीं चढ़ाया

चरखी दादरी। प्रॉपर्टी आईडी की खामियां लोगों के गले की फांस बनी हुई हैं। त्रुटियां भी ऐसी हैं कि लोगों के सिर चकराए हुए हैं। आलम ये है कि किसी का मकान किसी के प्लॉट में ही मानकर प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई है तो किसी भूमि के मालिक का नाम ही प्रॉपर्टी आईडी से गायब है। लोग अब इन त्रुटियों को दूर कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की अगर बात करे तो प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी करीब 120 शिकायतें आई, जिनमें से से 40 का समाधान मौके पर ही हो गया।दादरी शहर की अगर बात करे तो करीब 30 हजार प्रॉपर्टी आईडी हैं। इसके लिए शहर में सर्वे हुआ था। सर्वे की खामियों के चलते प्रॉपर्टी आईडी बनाने में त्रुटियां हो गईं। इन त्रुटियां को ठीक कराना लोगों के लिए सिरदर्द बना है। नगर परिषद सूत्रों के अनुसार करीब पांच हजार आईडी का डाटा मिसमैच है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के संज्ञान में यह मामला लाया जा चुका है। अब सरकार की ओर से ही नगर परिषद अधिकारियों को तीन दिन तक विशेष शिविर लगाकर प्रॉपर्टी आईडी संबंधी खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिवसीय शिविर की शुरूआत शुक्रवार से हुई है।शनिवार और रविवार को भी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शिविर लगाकर लोगों की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। वहीं, पहले दिन की स्थिति की अगर बात करे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ में नगर परिषद के पास 100 शिकायतें पहुंची। अगले दो दिनों में शिकायतों की संख्या दोगुना से ज्यादा पहुंचने की संभावना है। वहीं, नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी की प्रॉपर्टी आईडी में कोई त्रुटि है तो वो इन्हें ठीक करवा सकता है।- 60 शिकायतें ऑफलाइन तो 60 आईं ऑनलाइनशिविर के पहले दिन नगर परिषद के पास 60 शिकायतें ऑनलाइन मोड में तो 60 ऑफलाइन मोड में आईं। इनमें से 80 शिकायतों का समाधान अभी लंबित हैं। ज्यादातर शिकायतें नाम कटवाने या बदलवाने, क्षेत्र ज्यादा दर्शाने और टैक्स ठीक कराने संबंधी रही।जानियेकैस लोग भुगत रहे खामियाजाकेस:1- 80 गज का प्लॉट बना डाला 550 गज कामेरे 80 गज के प्लॉट को प्रॉपर्टी आईडी में 550 गज दर्शाया गया है। पड़ोस में बने मकान को भी मेरे ही प्लॉट में जोड़कर आईडी बना दी गई है। इस गलती से भारी भरकम प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसे ठीक कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय आया हूं।-ओमप्रकाश, दादरीकेस:2- टैक्स भरने के बाद भी दिखाया जा रहा बकायाहमने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया है। इसके बावजूद 10 हजार का प्रॉपर्टी टैक्स हमारी तरफ बकाया दिखाया गया है। अधिकारी कह रहे हैं कि एनडीसी पोर्टल के जरिये ही यह प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। नगर परिषद कार्यालय में इस खामी को दुरुस्त कराने पहुंचा हूं।-दीपक, दादरीकेस:3- प्रॉपर्टी आईडी में दर्ज नहीं किया मेरा नामप्रॉपर्टी आईडी तो हमारी बन गई है, लेकिन मेरा नाम नहीं चढ़ाया गया है। इस खामी के चलते बेहद परेशान हूं। पहले भी दो-तीन चक्कर लगा चुका हूं लेकिन बात नहीं बन पाई। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटि दूर कराने के लिए आया हूं।-विनोद, दादरीकेस:4- शहर में मकान, प्रॉपर्टी आईडी ही नहीं बनीमेरा शहर में मकान है जबकि प्रॉपर्टी आईडी बनी ही नहीं है। नगर परिषद कार्यालय आने पर पता चला कि सर्वे के दौरान हुई चूक से ऐसा हुआ है। अब नगर परिषद कार्यालय में अपनी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने आया हूं। यह खामी अब काफी भारी पड़ रही है और चूक से बेहद परेशान हूं।सतीश, दादरीतीन दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिन करीब 100 शिकायतें आईं जिनमें से 40 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जो शिकायतें लंबित हैं उनका निपटान भी जल्द कर दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि जिनकी प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां हैं वो शनिवार और रविवार को कैंप में पहुंचकर इन्हें दूर करवा लें।-राजेश वर्मा, ईओ, नगर परिषद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: किसी का मकान दूसरे के प्लॉट में दर्शाया तो किसी भू-मालिक का नाम ही नहीं चढ़ाया #IfSomeone'sHouseIsShownInAnother'sPlot #ThenTheNameOfAnyLandOwnerIsNotGiven. #SubahSamachar