Charkhi Dadri News: दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉले के नीचे घुसी पुलिस की बोलेरो, एक पुलिसकर्मी की मौत, 3 जवान व चोरी करने के 2 आरोपी घायल

चरखी दादरी। नेशनल हाईवे-152डी पर गांव चिड़िया के समीप सोमवार सुबह कोहरे के चलते पुलिस की बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉले के नीचे घुस गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि बैंक में चोरी करने के दो आरोपी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पांचों घायलों को दादरी सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। झोझूकलां थाना पुलिस ने मृतक पुलिस जवान के शव का दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।जानकारी के अनुसार कनीना पुलिस ने महेंद्रगढ़ में बैंक में चोरी करने मामले में जिले के ही गांव स्याणा पोता निवासी हरजीत और रोहित को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने लुधियाना में भी बैंक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। इसके चलते कनीना पुलिस टीम एसआई हरीश की नेतृत्व में उन्हें निशानदेही के लिए लेकर लुधियाना जाने के लिए सुबह करीब आठ बजे बोलेरो में सवार होकर चली थी। करीब आधे घंटे बाद जब उनकी बोलेरो गाड़ी साढ़े आठ बजे के करीब एनएच-152 डी पर चिड़िया के समीप पहुंची तो वहां सड़क पर खड़े एक ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल अमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसआई हरीश, सिपाही अमित और राजेश समेत दोनों आरोपी घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलते ही नारनौल एसपी विक्रांत भूषण समेत नारनौल पुलिस टीम दादरी सिविल अस्पताल पहुंची। दादरी हेडक्वार्टर डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक जवान का पोस्टमार्टम दादरी सिविल अस्पताल में कराया गया जबकि पांचों घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि धुंध के चलते पुलिस वाहन सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गया।- अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में ऑर्थो सर्जन के साथ हुई कहासुनीघायलों को सिविल अस्पताल से रेफर करने पर ऑर्थो सर्जन के साथ नारनौल पुलिस की कहासुनी भी हुई। नौबत यहां तक आ गई कि चिकित्सक ने स्टाफ को बोल दिया पर्ची पर ये लिख दो कि यहां पर घायल का उपचार ही नहीं कराना चाहते। वहीं, नारनौल डीएसपी ने ऑर्थो सर्जन को इंसानियत का धर्म निभाने की बात कही। वहां मौजूद अस्पताल स्टाफ और दादरी पुलिस के प्रयास से कहासुनी खत्म हुई और फिर स्थिति सामान्य हो गई।- छह माह पहले ही शुरू हुआ है ग्रीन कॉरिडोर, सड़क हो रही हादसों के खून से लालएनएच 152 डी (ग्रीन कॉरिडोर) पर गत अगस्त माह से ही वाहनों के आवागमन के लिए शुरू किया गया है। यह जयपुर को सीधे चंडीगढ़ से जोड़ता है। पिछले छह माह के अंदर इस पर 30 से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। एक माह में औसतन 5 हादसे होने से ग्रीन कॉरिडोर सड़क खून से लाल हो रही है। एनएच 152-डी पर एक ट्राॅला खराब खड़ा था और धुंध के चलते पुलिस टीम की बोलेरो पीछे से ट्रॉले के नीचे घुस गई। हादसे में एक जवान की मौत हुई है जबकि चोरी के दो आरोपी और तीन अन्य पुलिस जवान घायल हुए हैं। दादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।विरेंद्र सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर, दादरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉले के नीचे घुसी पुलिस की बोलेरो, एक पुलिसकर्मी की मौत, 3 जवान व चोरी करने के 2 आरोपी घायल #PoliceBoleroEnteredUnderTheAccidentTrolley #OnePolicemanDied #3JawansAnd2AccusedOfTheftInjured #SubahSamachar