Charkhi Dadri News: पहलवानों के पीछे खड़ी हैं दादरी जिले की खापें, एक आवाज पर देंगी साथ

चरखी दादरी। देश के सूरमा पहलवानों ने भले ही सरकार से वार्ता सिरे चढ़ने के बाद धरना खत्म कर दिया हो, लेकिन अब भी दादरी जिले की खापें उनके साथ हैं। खाप पदाधिकारियों का कहना है कि अगर पहलवान पर अन्याय को लेकर फिर से कोई मोर्चा खोलेंगे तो इलाके की खापें उनके साथ खड़ा मिलेंगी। मौजूदा स्थिति से पहलवान संतुष्ट हैं और इसके चलते खापों में भी संतोष है।बता दें कि जंतर-मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली विनेश फौगाट समेत साथी पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों के समर्थन में दादरी जिले की तमाम खापें उतर आई थीं। शुक्रवार सुबह ही फौगाट खाप-19, सांगवान खाप-40, श्योराण-25, हवेली-12, सतगामा और चिड़िया-5 खाप के पदाधिकारियों ने जंतर-मंतर के लिए कूच किया था। धरनास्थल पर पहुंचकर इन खापों के पदाधिकारियों ने देश के नामी पहलवानों को इस लड़ाई में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया था। खाप पदाधिकारियों ने वहां विनेश के अलावा बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से बातचीत की थी और इसके बाद ही वहां से लौटे थे। शाम को पहलवानों ने सरकार के आश्वासन पर संतुष्ट होकर धरना खत्म कर दिया। उनके धरना खत्म करने पर खाप पदाधिकारियों का कहना है कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अगर पहलवानों को न्याय मिलता नजर नहीं आया और उन्होंने दोबारा से कोई प्रदर्शन शुरू किया तो खापें आगे खड़ा मिलेंगी। फौगाट खाप-19 अंत तक देगी साथ : बलवंत नंबरदार- फौगाट खाप-19 पदक दिलाकर देश की साख बढ़ाने वाले पहलवानों के साथ है। फिलहाल पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया है। उनको आश्वासन दिया है कि इस लड़ाई में जब भी जरूरत पड़ेगी हम तैयार खड़े मिलेंगे। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए भी ध्यान देने की जरूरत है।-बलवंत नंबरदार, प्रधान, फौगाट खापबेटों-बेटियों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय : नरसिंह डीपीईसांगवान खाप-40 देश के नामी पहलवानों के साथ है। जब भी उन्हें हमारी जरूरत होगी, एक आवाज पर खड़े मिलेंगे। किसी भी कीमत पर पहलवान बेटों और बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और सरकार को ये घटनाएं रोकने के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए।नरसिंह सांगवान, सचिव, सांगवान खाप-40

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: पहलवानों के पीछे खड़ी हैं दादरी जिले की खापें, एक आवाज पर देंगी साथ #KhapsOfDadriDistrictStandBehindWrestlers #WillSupportThemOnOneVoice #SubahSamachar