Charkhi Dadri News: 4.19 करोड़ से चार स्कूलों के बनेंगे नए भवन, सुविधाओं में होगा इजाफा

चरखी दादरी। शिक्षा विभाग ने झोझू खुर्द, पैंतावास खुर्द, बेरला व झिंझर राजकीय स्कूल में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। इन स्कूलों के भवनों और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने पर 4.19 करोड़ रुपये लागत आएगी। करीब आठ माह में इन स्कूल भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। स्कूलों के नए भवन का लाभ करीब 1300 विद्यार्थियों को मिलेगा। इन स्कूलों के अलावा गांव जेवली, डालावास और बौंदकलां में भी स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया जोरो पर है। दूधवा स्कूल का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।विभाग की योजना अनुसार इन स्कूलों में कमरे, लैब और चहारदीवारी आदि का निर्माण होना है। गांव डालावास स्कूल में 1.17 करोड़ के बजट से 10 कमरे, लैब व हेडमास्टर कक्ष बनेगा। गांव बेरला राजकीय प्राइमरी स्कूल में 50.81 लाख से छह नए कमरे और चहारदीवारी बननी है।बता दें कि कई दशक पहले बने जिले के कई राजकीय स्कूलों के भवन कंडम हो चुके हैं जबकि कुछ का दायरा छोटा पड़ने लगा है। ये भवन मौसम के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं। कई स्कूल भवनों की खिड़की व दरवाजे भी नहीं हैं जिससे चोरी आदि की घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। जलभराव वाले क्षेत्रों में स्कूली भवन ज्यादा डैमेज हैं। कई अन्य स्कूल भवनों की लंबे समय से हालत अब बेहद खराब बनी हुई है।- छात्र ठंड में शीतलहर तो गर्मियों में झेलते हैं लू के थपेड़ेइस समय जिले के कई स्कूलों में भवनों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। भवन में कमरों की छत कंडम हो चुकी हैं जबकि दीवारें भी जवाब दे चुकी हैं। चहारदीवारी की भी समस्या बनी हुई है। इन तमाम खामियों के चलते विद्यार्थी सर्दियों में बर्फीली हवाएं व गर्मियों में लू के थपेड़े झेलते हैं। जिले में 364 राजकीय स्कूल हैं। बाढड़ा ब्लॉक में 120, बौंदकलां ब्लॉक में 115 व दादरी ब्लॉक में 119 स्कूल हैं।- ये बजट होगा खर्चगांव पैंतावास खुर्द, झोझू कलां बेरला व झिंझर में स्कूल भवन निर्माण शुरू हो गया है। बेरला स्कूल के लिए 1.05 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। झिंझर स्कूल के लिए 1.66 करोड़ और पैंतावास खुर्द व दूधवा स्कूल निर्माण पर 74 लाख का बजट खर्च होना है। दूधवा स्कूल का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। कुछ स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दूधवा स्कूल का निर्माण एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। सरकार स्कूलोंं के भवनों की मरम्मत के लिए अलग से बजट जारी करती है। नए कमरे भी बनाए जा रहे हैं। स्कूलों में पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है।-जयवीर सिंह, एसडीओ तकनीकी, शिक्षा विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: 4.19 करोड़ से चार स्कूलों के बनेंगे नए भवन, सुविधाओं में होगा इजाफा #FourSchoolsToHaveNewBuildingsWorthRs4.19Crore #SubahSamachar