Bijnor News: सर्विस रोड पर पुल बनवाने के लिए जारी रहा धरना

फोटोकोतवाली देहात। खटीमा-पानीपत निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट में बरूकी में नहर पर सर्विस रोड का पुल बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। भाकियू और व्यापारी संगठन के सयुंक्त बैनर तले चल रहे धरने को व्यापार प्रतिनिधिमंडल कोतवाली ने समर्थन दिया। खटीमा-पानीपत फोरलेन का हिस्सा बनी कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर सड़क निर्माण चल रहा है। बरुकी में अंडरपास का निर्माण किया गया है। जिसके दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में सर्विस रोड तो शामिल है लेकिन बरूकी के पास से ही गुजर रही नहर पर सर्विस रोड का पुल निर्माण होना प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था। जिसे लेकर आसपास के कई गांवों के लोगों में गुस्सा है और भाकियू के बैनर तले मंगलवार को आसपास के किसान व व्यापारी अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए। धरने के दूसरे दिन बुधवार को जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह पहुंचे । उन्होंने घटनास्थल बैठे किसानों की मांग को जायज बताते हुए मांग पूरी होने तक धरना जारी का आश्वासन दिया। धरना-प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल डा. विजय चौधरी, जिला महासचिव नरदेव सिंह, तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद दिनेश कुमार, पुखराज मलिक, रामवीर सिंह, रामपाल सिंह, जय सिंह , बृजेश पाल, आनंद कश्यप, राहुल सिंह, मुनेंद्र सिंह, नैन सिंह, अंकुर चौधरी, सोनू, समर पाल सिंह, मोबीन, महेश चंद त्यागी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: सर्विस रोड पर पुल बनवाने के लिए जारी रहा धरना #TheStrikeContinuesForTheConstructionOfABridgeOnTheServiceRoad #SubahSamachar