Barabanki News: दस दिन में नहीं लगी 15 हजार डोज तो हो जाएंगी बर्बाद

बाराबंकी। कोरोना का टीका लगवाने में न तो लोग रुचि दिखा रहे हैं और न ही विभाग गंभीर नजर आ रहा है। एक सप्ताह में महज पांच हजार को ही टीका लगाया जा सका है। विभाग के पास दस दिन शेष है और 15 हजार डोज बाकी है। नौ फरवरी तक नहीं लगाईं गईं तो सब बर्बाद हो जाएंगी।जिले को 20, 400 डोज कोरोना वैक्सीन मिलीं थीं। 21 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में महज 5 हजार लोगों को ही लगाया गया है। साफ है लोग आगे नहीं आ रहे और विभाग भी इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। टीकाकरण को उम्मीद के अनुसार गति नहीं मिल पा रही है विभाग के पास 15 हजार 400 डोज शेष बचीं हैं, जिनकी एक्सपायरी तिथि नौ फरवरी है। इसे देखते हए सभी सीएचसी अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।बाक्स जरूर लगवाएं कोरोना वैक्सीनजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। वे निकट के केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका टीकाकरण ही है।बाक्स कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का कार्य जिले में तेज गति से चल रहा है। हमारे पास जो 15 हजार 400 डोज अभी शेष हैं उसको लेकर सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।- डॉ. अवधेश कुमार यादव, सीएमओ गर्भवतियों को दो ब्लॉकों में मिलेगी निशुल्क जांच की सुविधाबाराबंकी। गर्भवतियों को जिले के दो ब्लॉकों निंदूरा और पूरेडलई में मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी। यहां पर संचालित डायग्नोस्टिक सेंटरों को थ्री पी मोड पर लिया जाएगा। शासन से मिले निर्देशों के बाद विभाग ने इस दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे जिले के अन्य ब्लॉकों में भी लागू किया जा सकता है। जिले के दो ब्लॉक निंदूरा और पूरेडलई आकांक्षात्मक ब्लॉक की श्रेणी में आते हैं। यहां की गर्भवती महिलाओं को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए थ्री पी मोड पर संचालित किए जाने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों की तलाश की जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. संजय बाबू बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं की सेहत को लेकर शासन स्तर से कई प्रकार के निर्देश समय-समय पर आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ब्लॉकों की गर्भवतियों को जांच की सुविधा माह मेें दो बार 9 और 24 तारीख को मिलेगी। चयनित किए गए डायग्नोस्टिक सेंटरों पर मुफ्त में जांच की जाएगी। थ्री पी मोड पर डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन करने वालों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Barabanki news



Barabanki News: दस दिन में नहीं लगी 15 हजार डोज तो हो जाएंगी बर्बाद #BarabankiNews #SubahSamachar