Barabanki News: बार महामंत्री ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर दर्ज कराया केस

बाराबंकी। बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार मिश्र ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मुख्य न्यायाधीश को संबोधित फर्जी हस्ताक्षर से बना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। महामंत्री रितेश कुमार मिश्र ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते छह दिसंबर को सोशल मीडिया पर जिला बार के लेटर पैड पर मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक फर्जी पत्र बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा वायरल किया गया। अनर्गल आरोप लगाते हुए माफीनामा लिखा गया, जिस पर फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित किए गए। रितेश का आरोप है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई। एसपी के निर्देश पर मंगलवार शाम शहर कोतवाली में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, इस संबंध में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह का कहना है कि महामंत्री द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस पत्र का उल्लेख किया गया हैै वह अध्यक्ष द्वारा भेजा गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Barabanki News: बार महामंत्री ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर दर्ज कराया केस #NA #SubahSamachar