Barabanki News: पट गया निस्तारण प्लांट, खड़े हो गए कूड़े के पहाड़

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में कूड़ा निस्तारण के लिए करोड़ों की लागत से बनाया गया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र अब मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है। छह माह से भी अधिक समय से बंद पड़े इस कूड़ा निस्तारण केंद्र में पहाड़ खड़े हो गए हैं। नगर पालिका इसका इस्तेमाल कूड़ा डंप करने के लिए कर रही है। यहां से उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद के 29 वार्डों में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी है। शहर के मोहल्लों में साफ-सफाई के लिए करीब सवा चार सौ सफाई कर्मी तैनात हैं। नगर पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन करीब 30 सेे 35 टन कूड़ा निकलता है, लेेकिन निस्तारण केंद्र का संचालन न हो पाने सेे अब यह कूड़ा डंप हो रहा है। वर्ष 2013 में ककरहिया में सरकारी जमीन पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रोसेसिंंग प्लांट का निर्माण कराया गया था। यहां कूड़ा निस्तारण के साथ विद्युत उत्पादन किया जाना प्रस्तावित था। नगर पालिका ने इसके संचालन का जिम्मा एकॉर्ड हाइड्रो एअर (एसडब्लूएम) को अनुबंध पर दे दिया था। कुछ वर्षों तक को इसका संचालन ठीक ढंग से हुआ। वर्ष 2021 से इस प्लांट में खराबी आनी शुरू हो गई थी। कई बार इसेे ठीक कराकर चलाया गया, लेकिन करीब छह माह से प्लांट का संचालन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। अनुबंधित कंपनी कई नोटिसों के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। ऐसे में प्लांट आज कूड़ा डंपिंग जोन बनकर रह गया है। यहां की तमाम मशीनरी कूड़े के ढेर के नीचे दबकर सड़ रही है। वहीं मोहल्लों से शत-प्रतिशत कूड़ा उठान न हो पाने के चलते बड़ी मात्रा में कूड़ा खाली मैदानों व नालों में भी फेंका जा रहा है।स्वच्छ सर्वेक्षण में मिला था प्रदेश में चौथा स्थान नगर पालिका परिषद नवाबगंज को हाल ही में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में चौथा स्थान मिला था। सर्वेक्षण के दौरान कूड़ा प्रबंधन, खुलेे में शौच से मुक्त, सार्वजनिक शौचालय एवं डस्टबिन इत्यादि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जाती हैै। सभी बिंदुओं पर सर्वे के बाद ही स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग तय की जाती है। अगर समय रहते कूड़ा निस्तारण केंद्र का संचालन पुन: नहीं शुरू होता है तो स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर रैकिंग खराब हो जाएगी। नई कंपनी के चयन की चल रही प्रक्रियाकूड़ा निस्तारण केंद्र का संचालन पिछले कुछ दिनों से बंद है। पुन: संचालन के लिए नई कंपनी के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही समस्या निस्तारित हो जाएगी। -पवन कुमार, ईओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Barabanki News: पट गया निस्तारण प्लांट, खड़े हो गए कूड़े के पहाड़ #NA #SubahSamachar