Barabanki News: दो से आठ फरवरी तक चलेगा महादेवा महोत्सव

बाराबंकी। महादेवा महोत्सव और महाशिवरात्रि, फाल्गुन मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीआरडीए गांधी सभागार में डीएम अविनाश कुमार ने बैठक की। महादेवा महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करके दो से आठ फरवरी तक महोत्सव का कार्यक्रम तय हुआ। महोत्सव में पार्किंग व बैरियर व्यवस्था, बैरिकेडिंग के कार्य, बोहनिया तालाब व अभरन तालाब की सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की जांच, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों की मेला क्षेत्र में तैनाती, पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग परिवर्तन, विद्युत व प्रकाश व्यवस्था, सोलर लाइट, खोया पाया केंद्र, मेला में विक्रय सामग्री का रेट निर्धारण, मेला में छुट्टा जानवरो को हटाया जाने समेत अन्य बिंदुुओं पर चर्चा हुई। डीएम ने सीओे व प्रभारी निरीक्षक को बैरिकेडिंग समय सेे करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बैरिकेडिंग के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि किसी एक स्थान पर अधिक दबाव न पड़े। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खराब पड़े हैंडपंपों के रिबोर करते हुए व्यवस्था पूरी कर ली जाए। बोहनिया तालाब के पास पुलिस चौकी का टेंट लगाया जाए। साथ ही तबली, कुल्हाड़ी, डंडा आदि जमा करने का एक टेंट लगाया जाए। इस मौके पर सीडीओ एकता सिंह, एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, एएसपी, एसडीएम रामनगर तान्या सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Mahotsav



Barabanki News: दो से आठ फरवरी तक चलेगा महादेवा महोत्सव #Mahotsav #SubahSamachar